नवंबर में 30 में से 29 दिन प्रदूषित रहा चंद्रपुर
चिंता नवंबर में 30 में से 29 दिन प्रदूषित रहा चंद्रपुर
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। प्रदूषण में ख्यातिप्राप्त चंद्रपुर का प्रदूषण कम नहीं हो रहा है। इस प्रदूषण से चंद्रपुरवासी कई तरह की बीमारी से ग्रस्त हैं। महाराष्ट्र राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने चंद्रपुर को राज्य में सर्वाधिक प्रदूषित शहर घोषित किया है। ऐसे ही प्रदूषण की मार झेल रहे चंद्रपुरवासियों के लिए नवंबर माह पूरा प्रदूषण होने की जानकारी सामने आयी है। नवंबर माह के 30 दिनों में से 29 दिन प्रदूषित दर्ज किए गए। केवल एक दिन प्रदूषणमुक्त होने की पुष्टि प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा की गई। सर्दी शुरू होने से चंद्रपुर के प्रदूषण में बढ़ोत्तरी होने की बात प्रदूषण नियंत्रण मंडल के नवंबर माह के अांकड़ों से सामने आयी है। जानकारी के अनुसार 22 दिन साधारण प्रदूषित, तो 7 दिन बड़े पैमाने पर प्रदूषित दिन रहे। नवंबर माह के 1, 7,11,15,22,29,30 तारीख को हवा गुणवत्ता निर्देशांक (एक्यूआई) 201 से 280 होकर यह स्वास्थ्य के लिए काफी घातक था। केवल 19 नवंबर एक दिन ही अच्छा दिन चंद्रपुरवासियों के लिए रहा। अन्य 22 दिन का प्रदूषण घातक बताया गया। दौरान इसका एक्युआय 165 से 195 दर्ज किया गया। महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा हर रोज प्रदूषण की गुणवत्ता को मापने शहर के बस स्थानक परिसर में एक मशीन लगाई गई है व दूसरी मशीन एमआइ्रडीसी क्षेत्र खुटाड़ा में लगाई गई है। शहर में लगाई गई मशीन अनुसार यह आंकड़े दर्ज किए गए है। जानकारों के अनुसार स्वास्थ्य के लिए 0 से 50 एक्यूआई यह स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। 51 से 100 यह सांस लेने में परेशानी, 101 से 200 दमा, सांस बीमारी तथा हृदय रोग के लिए खतरनाक, 201 से 300 सभी नागरिकाें के लिए खतरनाक रहता है। शहर के बढ़ते प्रदूषण पर पर्यावरण प्रेमी द्वारा चिंता जताई जा रही है।