अनशनकारी 13 कर्मियों को काम से निकाला
चंद्रपुर अनशनकारी 13 कर्मियों को काम से निकाला
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बारह से तेरह ठेकेदारी सफाई कामगारांे को कम किया गया है। तत्काल कार्य से मुक्त करने से कर्मचारियों को संकट का सामना करना पड़ रहा है, जिससे इन कर्मचारियों को काम पर लेने की मांग को लेकर सोमवार को स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के नेतृत्व में कर्मचारियों ने श्रृंखला अनशन शुरू किया है। काम पर पूर्ववत न करने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी जिलाध्यक्ष सूर्या अडबाले ने दी। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आते हैं। इन स्वास्थ्य केंद्र में कई वर्ष से ठेका सफाई कर्मचारी कार्यरत है। तय मानधन पर यह कर्मचारी काम कर रहे हैं। लेकिन जून माह में गांगलवाड़ी, वासेरा, चिंचोली, मेंडकी, भिसी, कढोली, वाढ़ोणा, मुधोली, कोसरसार, डोंगरगाव, चंदनखेड़ा, पाथरी इन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत ठेका सफाई कर्मचारियों को काम से निकाला गया। काम से कम करने का कारण भी बताया नहीं गया। पिछले कुछ माह का वेतन भी अदा नहीं किया गया, जिससे सफाई कर्मचारी संकट में आए है।