मूल के पास ट्रेन की टक्कर में चीतल की मृत्यु
वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची मूल के पास ट्रेन की टक्कर में चीतल की मृत्यु
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । चांदा फोर्ट गोंदिया रेल मार्ग के मूल से एक किमी दूरी पर ट्रेन की टक्कर में एक चीतल की मौत हो गई है। सुबह की सैर के लिए निकले लोगों ने इसकी सूचना वन कर्मचारी और संजीवनी पर्यावरण संस्था के उमेशसिंह झिरे को दी। सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची है और पीएम के बाद चीतल का दहन किया है। चांदा फोर्ट गोंदिया रेल मार्ग से चलने वाली ट्रेनों की टक्कर से अनेकों बार जंगली पशुआें की मौत हो जाती है। इसके पूर्व इस रेल मार्ग पर ट्रेन की टक्कर में तीन बाघ के शावकों की मौत हो गई थी, पटरी पार करते हुए भालू और तेंदुए की मौत हो गई थी। बार-बार होने वाली घटनाओं को रोकने वन्यजीव प्रेमियों ने पटरी के किनारे तार की बाड़ लगाने, ट्रेन की गति को नियंत्रित करने के साथ अनेक प्रकार के सुझाव दिए थे किंतु उनका आज तक पालन नहीं हुआ है। इसकी वजह से इस प्रकार की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। गुरुवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही संजीवनी संस्था के अध्यक्ष उमेशसिंह झिरे, वनविभाग के क्षेत्र सहायक मसके, प्रशांत मृत्यारपवार, वन मजदूर विशाल टेकाम, आशीष बोरकर आदि मौके पर पहुंचे। चिचपल्ली वनपरिक्षेत्र अधिकारी प्रियंका वेलमे के मार्गदर्शन में पंचनामा कर पशुवैद्यकीय अधिकारी संदीप छौंकर ने पोस्टमार्टम किया। पीएम के बाद चीतल का दहन कर दिया गया।