अवैध व्यवसायों पर प्रतिबंध लगाएं : जोरगेवार
चंद्रपुर अवैध व्यवसायों पर प्रतिबंध लगाएं : जोरगेवार
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिले में शराबबंदी हटने के बाद अवैध शराब बिक्री व तस्करी में व्यस्त अापराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने अवैध व्यवसाय शुरू किया है। इसमें ऑनलाइन क्रिकेट जुआ चलाने वालों की संख्या अधिक है। जिसमें युवाओं का बड़े पैमाने पर समावेश होकर कइयों का आर्थिक नुकसान से आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं। इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर जिले में शुरू अवैध व्यवसाय पर प्रतिबंध लगाने की सूचना विधायक किशोर जोरगेवार ने जिला पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंह परदेशी को दी। परदेशी ने जिले के नए जिला पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार संभाला है। इस दौरान शुक्रवार को विधायक जोरगेवार ने उनसे भेंट कर सूचना दी। चंद्रपुर में अवैध व्यवसाय पुन: बढ़ रहा है। जिले में ऑनलाइन सट्टा, सट्टापट्टी, जुआ, क्रिकेट जुआ, अवैध यातायात, सुगंधित तंबाकू जैसे कई अवैध व्यवसाय बढ़ रहे हैं। इसका असर कानून व्यवस्था पर हाे रहा है।
चंद्रपुर की शराब बंदी हटने के बाद कई अापराधिक प्रवृत्ति के लोग इस व्यवस्था में व्याप्त हैं। जिले में ड्रग्स, गांजा बिक्री के प्रमाण बढ़े हैं। ऐसे व्यवसाय पर अपेक्षित कार्रवाई होते दिखाई नहीं दे रही है। राज्य में पाबंदी वाले सुगंधित तंबाकू की बड़े पैमाने पर बिक्री हो रही है। इस ओर पुलिस प्रशासन से ध्यान देने की सूचना जोरगेवार ने की। क्रिकेट पर ऑनलाइन जुआ खेलने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे लोगों को आसानी से मोबाइल पर एॅप उपलब्ध हो रहा है। यह एॅप उपलब्ध कराने वाले बुकी पर पुलिस प्रशासन को ध्यान देकर कार्रवाई करने की सूचना जोरगेवार ने जिला पुलिस अधीक्षक परदेशी को दी। इस अवसर पर परदेशी का स्वागत किया गया।