गौवंश तस्करी करने वाले 6 आरोपी पकड़ाए

चंद्रपुर गौवंश तस्करी करने वाले 6 आरोपी पकड़ाए

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-23 08:34 GMT
गौवंश तस्करी करने वाले 6 आरोपी पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, ब्रह्मपुरी(चंद्रपुर)। मौजा भुज से एकारा मार्ग पर गौवंश की तस्करी करने वाले तस्करों को ब्रह्मपुरी पुलिस ने नाकांबंदी कर हिरासत में लेकर सभी मवेशियों को गौशला में जमा किया। आरोपियों के खिलाफ ब्रह्मपुरी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 नवंबर की देर रात 1 बजे से सुबह 6 बजे के दौरान ब्रह्मपुरी पुलिस थाना अंतर्गत मौजा भुज से एकारा मार्ग से दो ट्रकों में अवैध रूप से गौवंश की तस्करी होने की जानकारी मिली। जानकारी के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहन क्रमांक एम.एच. 40 सीडी 4917 व एम.एच. 40 सीडी 4013 को रोककर जांच की गई तो वाहन में 50 गाेवंश कीमत 5 लाख तथा दो ट्रक कीमत 24 लाख  कुल 29 लाख रुपए का माल पुलिस ने जब्त किया। पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया । सभी गौवंश को गोविंदा गौशाला, हलदा ब्रह्मपुरी में दाखिल किया गया।  कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी मल्लिकार्जुन इंगले, पुलिस निरीक्षक रोशन यादव के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक सुरेंद्र उपरे, राजेश उंदिरवाड़े, तेजराम जनबंधु, हरिदास सुरपाम, राजेश्वर धंदरे ने अंजाम दिया। 
 

Tags:    

Similar News