रायपुर समेत छग के 4 शहरों की वायु गुणवत्ता सुधारने केंद्र ने मांगा वर्क प्लान
छत्तीसगढ़ रायपुर समेत छग के 4 शहरों की वायु गुणवत्ता सुधारने केंद्र ने मांगा वर्क प्लान
Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-10 13:46 GMT
डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, कोरबा, भिलाई और दुर्ग समेत देश के 131 शहरों में वायु की गुणवत्ता सही नहीं है। इन शहरों की वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने वर्क प्लान मांगा है, ताकि स्वच्छ वायु सर्वेेक्षण में इन शहरों को बेहतर रैंक मिल सके।
केंद्रीय पयांवरण, वन एवं जलवायु परिवरर्तन मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत नगरीय प्रशासन विकास विभाग से चारों शहरों की जानकारी मांगी है। रायपुर और कोरबा से प्राप्त हवा के नमूने का परिणाम स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से चिंताजनक है। इन दोनों शहरों की वायु में सिलिका, मैगनीज, सीसा और निकल का मात्रा अधिक पाया गया है, जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है। इसलिए केंद्र सरकार ने गुणवत्ता सुधारने वर्क प्लान मांगा है।