चाइल्ड पाेर्नग्राफी के खिलाफ सीबीआई टीम ने की युवक से पूछताछ 

सीबीआई की चिंचखेड़ में कार्रवाई  चाइल्ड पाेर्नग्राफी के खिलाफ सीबीआई टीम ने की युवक से पूछताछ 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-26 05:12 GMT
चाइल्ड पाेर्नग्राफी के खिलाफ सीबीआई टीम ने की युवक से पूछताछ 

डिजिटल डेस्क, नांदेड।  चाइल्ड पोर्नग्राफी के खिलाफ शनिवार को देश भर में सीबीआई की ओर से छापामार कार्रवाई की गई इसी कार्रवाई के तहत नांदेड़ जिले में  सीबीआई की एक टीम पहुंची।  मिली जानकारी के अनुसार जिले की किनवट तहसील के चिंचखेड़ के रहने वाले एक युवक को इस टीम ने पकड़ कर उसे गहन पूछताछ की इस दौरान उसके पास से आपत्तिजनक वीडियो जब्त किया है 
देशभर में चाइल्ड पॉर्नोग्राफी विषय फिलहाल काफी चर्चित है इसी को लेकर  सीबीआई ने करीब देश के 19 राज्यों में 56 स्थानों पर एक ही समय पर छापा मारा था नांदेड़ जिले में भी इस कार्रवाई को लेकर सीबीआई की एक टीम शनिवार को पहुंची किनवट तहसील के सिंदखेड पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले चिंचखेड़ ढाणी के रहने वाले एक युवक को टीम ने हिरासत में लेकर उससे कई घंटे पूछताछ करने की जानकारी सामने आई है इस युवक का चाइल्ड पाेर्नग्राफी से संबंध होने की जानकारी सीबीआई को मिली थी देर रात तक सीबीआई टीम की पूछताछ जारी होने की जानकारी मिली
बताया जाता है कि चाइल्ड पोर्नग्राफी को लेकर सीबीआई टीम की कार्रवाई स्थानीय पुलिस को भी काफी देर के बाद पता चली है उसके बाद सिंदखेड़ पुलिस हरकत में आई गौरतलब है कि तेलंगाना के सीमावर्ती इलाके में स्थित किनवट तहसील हमेशा किसी न किसी कारण से राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में रही है शनिवार को चाइल्ड पोर्नग्राफी के मामले में किनवट तहसील के एक युवक को हिरासत में लेने से फिर से किनवट तहसील चर्चा में आ गई है

 

Tags:    

Similar News