तीन और आरोपी पकड़ाए, दोस्त के घर में छुपा रखी थी रकम

21 लाख की लूट तीन और आरोपी पकड़ाए, दोस्त के घर में छुपा रखी थी रकम

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-29 09:17 GMT
तीन और आरोपी पकड़ाए, दोस्त के घर में छुपा रखी थी रकम

 डिजिटल डेस्क, नागपुर।  एमआईडीसी और हिंगना पुलिस ने एकात्मता नगर में संयुक्त रूप से छापा मारा और कूरियर कंपनी में हुई लाखों रुपए की लूट के मामले में और तीन आरोपियों को दबोच लिया। लूट की रकम में से कुछ और रकम जब्त की गई है। देर रात आरोपियों को लकडगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्रकरण में अब गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। जिसमें से तीन आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं। अब पकड़े गए आरोपियों में अंकित रामचंद्र डागोरे (19), कुणाल मोतीराम शाहू और बादल चंद्रवंशी शामिल हैं। 

कुख्यात बदमाश के घर में मिली रकम और वाहन : मंगलवार को पुलिसकर्मी अनिल झाड़े को गुप्त सूचना िमली कि, कूरियर कंपनी की लूट की रकम और एक्टिवा वाहन एमआईडीसी थाना क्षेत्र के बदमाश अंकित के घर में छुपाई गई है। झाड़े ने तुरंत इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। पश्चात  हिंगना और एमआईडीसी पुलिस ने अंकित के घर पर संयुक्त छापामार कार्रवाई की और  तीनों आरोपियों को धरदबोचा। तलाशी के दौरान लूट की रकम में से 6 लाख 32 हजार रुपए और एक्टिवा वाहन (एम.एच-49-बी.जी.-9929) बरामद किया। गौरतलब है कि, लूटा गया वाहन कूरियर कंपनी का है। पता चला है कि, कुणाल, अंकित और बादल का िमत्र हैं। लूट का माल लेकर कुणाल पहले बादल के घर गया। बादल ने रकम छुपाने से मना किया, और रकम अंकित के घर में छुपाने की सलाह दी। पश्चात दोनों अंकित के घर गए और वहां रकम और वाहन छुपाए। शेष रकम कुणाल जेब में भरकर ले गया था। 

फायरिंग मामले में लिप्त है बदमाश  :अंकित कुख्यात अपराधी है। करीब एक-डेढ़ वर्ष पहले कलमेश्वर में हुई फायरिंग में भी लिप्त था। अभी वह जमानत पर है। कार्रवाई को उपायुक्त नरुल हसन और वरिष्ठ निरीक्षक उमेश बेसरकर के मार्गदर्शन में निरीक्षक दिनेश लबड़े, सहायक निरीक्षक रमेश हत्थीगोटे, जीवन भातुकले, रूपेश घोड़वे, नितीन जावड़ेकर, संजीव और रंजना ने अंजाम दिया गया है। आरोपियों के िगरफ्तारी की खबर लकड़गंज पुलिस को देने के बाद देर रात आरोपियों को लकड़गंज पुलिस के हवाले कर दिया गया  है। इसके पहले आरोपी सुरक्षा गार्ड धुपलाल लिल्हारे, उमेश सोनकुसरे और व्यंकटेश उर्फ गोलू कोहाड़ को िगरफ्तार िकया जा चुका है। गोलू पीसीआर में है, जबकि धुपलाल और उमेश को मंगलवार को अदालत में पेश िकया गया। उन्हें 1 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। इस आरोपियों से पहले 2 लाख 50 हजार रुपए जब्त िकए गए थे। अब पकड़े गए आरोपियों से 6 लाख 32,500 रुपए बरामद किए गए हैं। इस प्रकार जब्त रकम बढ़कर 8.75 लाख से अधिक हो गई है। प्रकरण में आरोपियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। जांच जारी है।   
 

Tags:    

Similar News