पकड़े गए सटोरिए ने उगला खाईबाज का नाम, पुलिस ने दोनों आरोपियों पर दर्ज किया मामला

सिवनी पकड़े गए सटोरिए ने उगला खाईबाज का नाम, पुलिस ने दोनों आरोपियों पर दर्ज किया मामला

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-11 10:53 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सिवनी कोतवाली पुलिस के हत्थे चढे सटोरिए ने सट्टा खिलाने वाले खाईबाज को पकड़ा है। उसके पास से १.६५ लाख नकद और एक मोबाइल जब्त किया है। कोतवाली टीआई महादेव नागोतिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नगझर निवासी विवेक चंदेल को लूघरवाड़ा में सट्टा लिखते हुए पकड़ा था।उसके पास से १.६० लाख रुपए और दो मोबाइल और एक कार जब्त की थी। पूछताछ में विवेक ने बताया कि वह सट्टे का काम बरघाट रोड निवासी स्वप्निल पटेल के लिए करता है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर स्वप्निल को पकड़ा। पास से १.६५ लाख रुपए जब्त किए। पुलिस का कहना है कि सट्टे का काम काफी समय से चोरी छिपे हो रहा था। इसमें और भी लोगों का पता लगाया जा रहा है।
युवक से माऊजर और कारतूस जब्त
कोतवाली पुलिस ने एक युवक से माऊजर और एक जिंदा कारतूज जब्त किए हैं। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि  भैरोगंज निवासी सिद्धू लाहौरी को पकड़ा गया है। उसके पास से माऊजर जब्त की गई। माऊजर कहां से लाया था इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार सिद्धू  के खिलाफ पूर्व में भी प्रकरण दर्ज हैं।

Tags:    

Similar News