पेंच व्याघ्र प्रकल्प के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसे 8 लोग पकड़ाए
वनौषधि कर रहे थे एकत्रित पेंच व्याघ्र प्रकल्प के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसे 8 लोग पकड़ाए
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पेंच व्याघ्र प्रकल्प नागपुर के वनपरिक्षेत्र में वन विभाग ने कार्रवाई कर 8 लोगों को धरदबोचा और उनके कब्जे से 5 किलो वनौषधि जब्त की। प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसे इन लोगों से 4 मोटरसाइकिल भी जब्त की गई हैं। पेंच का क्षेत्र 750 हेक्टयर में फैला है। इस परिसर में कई औषधि पौधे हैं। इस क्षेत्र में वन्यजीव होने से किसी को भी यहां आने की अनुमति नहीं है। बावजूद मध्यप्रदेश के कुछ लोग नागलवाड़ी परिसर में घूमते हुए दिखाई दिए थे।
सभी आरोपी छिंदवाड़ा के : पकड़े गए आरोपियों में एकलाल चंपकलाल उईके, प्रताप जंगलु सरियाम, सुरेश रामप्रसाद रामटेके, जंगलु छोटे सय्याम, अशोक देवा दुर्वे, शेकू छोटेलाल तुमड़ाम, सनाजी निरली उईके, पिपरु बकारीया धुर्वे, सभी छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश निवासी हैं। कार्रवाई वनरक्षक कुंभरे, इंगले, कौरती, वनपाल माटे, वनपरिक्षेत्र आधिकारी विजय कदम ने की। आगे की जांच सहायक वनसंरक्षक किरण पाटील व उप-संचालक डॉ. प्रभुनाथ शुक्ल के मार्गदर्शन में की जा रही है।