उपयंत्री को धमकी देने पर पूर्व नपाध्यक्ष के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

शहडोल उपयंत्री को धमकी देने पर पूर्व नपाध्यक्ष के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-24 11:17 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

नगर परिषद ब्यौहारी के पूर्व अध्यक्ष उज्ज्वल केशरी पर उपयंत्री को धमकी देने के मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। उपयंत्री इंद्रेवश यादव ने थाने में इस आशय की शिकायत दर्ज कराई कि उज्जवल केसरी द्वारा वार्ड नंबर 1 में अवैध रूप से मकान एवं बिना अनुमति के आरा मशीन का संचालन किया जा रहा है। नगरपालिका अधिनियम की धारा 187 एवं 223 के तहत सात दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के लिए 20 जनवरी को नोटिस जारी किया गया। नोटिस की तामिली के बाद उज्जवल केसरी द्वारा जवाब न देकर फोन पर धमकी दी गई। शिकायत के अनुसार 21 जनवरी को रात 10 बजे उपयंत्री के घर पहुंचे। उनके साथ टंचू गुप्ता, रामराज गुप्ता एवं अन्य लोग थे, जिन्होंने उसके किराए के मकान के बाहर पहुंचकर गाली गलौज की और मारने की धमकी दी। रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 451, 294, 506, 34 ताहि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

Tags:    

Similar News