मामूली विवाद में विवाहिता की हत्या करने वाले पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज
बीड मामूली विवाद में विवाहिता की हत्या करने वाले पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, बीड। जिले के आष्टी तहसील के शेरी बुद्रुक गांव में एक विवाहिता की हत्या करने वाले पति ,ससुर ओर देवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार मनीषा उर्फ सोनाली बाबासाहब वाघुले ( 23) कुछ दिन पहले अपने पति बाबासाहब सहित ससुराल वालों को बिना बताए घर से निकल गई ।
बाबासाहब ने विभिन्न जगह खोजबीन की लेकिन मनीषा का कहीं कोई पता नहीं चला । चार दिन बाद वह घर वापस लौटी तो मनीषा ओर ससुराल वालों के बीच विवाद हुआ । बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद में बाबासाहब सहित ससुर , देवर ने मनीषा को बुरी तरह मारपीट कर मौत के घाट उतारा इसके चलते पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व पंचनामा कर शव को परिजनों के हवाले किया। मृतक की बहन आश्विनी रमेश रालेभात ( निवासी जामखेड जिला अहमदनगर ) की शिकायत पर आष्टी पुलिस थाने में पति बाबासाहब वाघुले ,ससुर अशोक वाघुले ,देवर प्रकाश वाघुले पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया । आगे की जांच पुलिस कर रही है ।