दोपहिया को बचाते समय गड्ढे में गिरी कार
हादसा दोपहिया को बचाते समय गड्ढे में गिरी कार
डिजिटल डेस्क, आरमोरी (गड़चिरोली)। विपरीत दिशा से आ रही एक दोपहिया को बचाने के चक्कर में बेकाबू हुई कार अचानक सड़क किनारे उतरकर एक गड्ढे में जा पलटी। दुर्घटना में कार चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। वहीं कार सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु आरमोरी के उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सोमवार की सुबह 8.30 बजे के दौरान आरमोरी-देसाईगंज महामार्ग पर स्थित पांच पांडव मंदिर के पास हुई दुर्घटना में मृत वाहन चालक का नाम देसाईगंज के मिरची वार्ड निवासी पवन राऊत (22) है। वहीं गंभीर रूप से घायल लोहारा निवासी भरत मेश्राम को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पवन और भरत ब्रह्मपुरी के अभियांत्रिकी महाविद्यालय के छात्र होकर उन्होंने अपने एक मित्र की कार क्रमांक एम. एच. 46 एक्स. 2345 भंडारा जाने के लिए मांगी थी। इसी कार से दोनों मित्र भंडारा पहुंचकर अपना निजी कार्य निपटाकर सोमवार की सुबह आरमोरी की ओर कार लौटाने आ रहे थे। इसी दौरान आरमोरी-देसाईगंज महामार्ग के पांच पांडव मंदिर के पास विपरीत दिशा से आ रही एक दोपहिया को बचाने के चक्कर में उनकी कार बेकाबू हो गयी अौर सड़क किनारे आकर एक गड्ढे में जा पलटी। हादसे में कार चालक पवन की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। वहीं भरत गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आरमोरी पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर घायल को उपचार के लिए उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।