60 फीट खाई में गिरी कार, तीन सगे भाई सहित भतीजे की मौत ,चालक गंभीर  

दर्दनाक हादसा 60 फीट खाई में गिरी कार, तीन सगे भाई सहित भतीजे की मौत ,चालक गंभीर  

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-12 05:10 GMT
60 फीट खाई में गिरी कार, तीन सगे भाई सहित भतीजे की मौत ,चालक गंभीर  

डिजिटल डेस्क, बीड।  बीड से नगर की ओर  जाते वक्त  कार के चालक का संतुलन बिगड़ने से  कार 60 फीट खाई में जा गिरी जिससे चार लोगों की मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया ।यह दर्दनाक हादसा बुधवार को देर रात के समय बीड जिले के आष्टी तहसील से म्हसोबा फाटा परिसर के घाट में  नगर- बीड महामार्ग पर हुआ । 
जानकारी के अनुसार सतीश पंजुमल टेकवाणी ( 57),शंकर पंजुमल टेकवाणी (42),सुनील पंजुमल टेकवाणी (47)  (सभी निवासी कारंजा परिसर बीड )  लखन महेश  टेकवाणी ( 20),व  नीरज शंकर टेकवाणी( 22)यह परिवार बीड से नगर की ओर जाते वक्त म्हसोबा फाटा परिसर के घाट में चालक नीरज का संतुलन बिगडने से 60 फीट खाई में कार जा गिरी । हादसा इतना दर्दनाक था कि कार  चकनाचूर हो गई ।सतीश टेकवाणी ,शंकर टेकवाणी , सुनील टेकवाणी तीनों सगे भाई सहित भतीजा लखन टेकवाणी  की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो हुई जबकि शंकर टेकवानी का बेटा चालक नीरज टेकवाणी गंभीर रूप से घायल हो गया । पुलिस को सूचना मिलने पर  पुलिस उपनिरीक्षक रवि देशमाने , पुलिस कर्मी प्रल्हाद देवडे ,लुईस पवार सहित दस्ता  मौके पर पहुंचा  व शव को खाई से बाहर निकालकर पंचनामा कर पास ही के कड़ा प्राथमिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले किया ।चालक नीरज टेकवानी का अस्पताल में उपचार जारी है ।  एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से बीड में मातम पसरा हुआ है।

Tags:    

Similar News