यूपीएससी मेन्स परीक्षा स्थगित कराने अभ्यर्थियों पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट
गुरुवार को मामले में होगी सुनवाई यूपीएससी मेन्स परीक्षा स्थगित कराने अभ्यर्थियों पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों को देख यूपीएससी परीक्षा की तिथि आगे बढाने की सोशल मीडिया पर सरकार से लगातार गुहार लगाने के बाद अभ्यर्थियों ने इस मांग के लिए अब न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। अभ्यर्थियों ने बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिस पर कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगी। बता दें कि यूपीएससी मेन्स की परीक्षा 7 जनवरी से शुरु हो रही है।
उम्मीदवारों ने याचिका में मांग की है कि सुरक्षा के नजरिए इस परीक्षा को स्थगित कर देना चाहिए। परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों का कहना है कि परीक्षा के लिए दूसरे शहरों में परीक्षा केन्द्रो की यात्रा करनी पड़ती है। ऐसे में किसी परिवहन सुविधा न मिलने के कारण परीक्षा मे कई तरह की दिक्कत आ सकती है। यूपीएससी मेन्स 2022 परीक्षा के अधिकांश केन्द्र मेट्रो शहरों में स्थित है, जो घनी आबादी वाले हैं। इससे उनके संक्रमित होने का खतरा बढ जाता है। कई उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा आखिरी प्रयास भी होता है। इसलिए वे ओमक्रोन के कारण इसे खोना नहीं चाहते हैं। लिहाजा इसे स्थगित कराने का निर्देश दिया जाए। यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा 7,8,9,15 और 16 जनवरी को आयोजित है। ई कोरोना क किपिर