उम्मीदवारों को बांटे गए केक, पाव, बिस्कुट, गोभी, भिंडी और मिर्ची

रोचक हुआ ग्राम पंचायत चुनाव उम्मीदवारों को बांटे गए केक, पाव, बिस्कुट, गोभी, भिंडी और मिर्ची

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-10 10:54 GMT
उम्मीदवारों को बांटे गए केक, पाव, बिस्कुट, गोभी, भिंडी और मिर्ची

डिजिटल डेस्क, गोंदिया।  जिले की 348 ग्राम पंचायतों के लिए आगामी 18 दिसंबर को आम चुनाव होने जा रहे हैं। इन चुनावों में सरपंचों का चुनाव सीधे जनता द्वारा किए जाने के कारण सरपंच पद के लिए उम्मीदवारों की संख्या कुल पदों की संख्या से लगभग 4 गुणा उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। 348 पदों के लिए 1007 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जबकि सदस्य पदों की 3022 सीटों के लिए 6210 उम्मीदवार मैदान में डटे हंै। चूंकि यह चुनाव राजनीतिक दलों के चुनाव चिह्न पर नहीं लड़े जाते। इसलिए इतनी बड़ी संख्या में चुनावों में खड़े उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिह्न वितरण करना भी निर्वाचन आयोग के लिए तेढ़ी खीर होता है। 7 दिसंबर को नामांकन वापसी के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह वितरित किए गए। इसमें अनेक उम्मीदवारों को मिले चुनाव चिन्ह मजेदार होने के साथ-साथ चर्चा का विषय भी बन गए है। अब इन चुनाव चिन्हों में से जनता किस पर मुहर लगाकर विजयी बनाएगी? यह तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा। 

चुनाव चिन्ह वितरण के बाद जो स्थिती स्पष्ट होकर सामने आई है उसमें किसी उम्मीदवार को जाम, किसी को मक्का, किसी को अंगुर, किसी को अदरक, किसी को कपबसी, किसी को नारीयल, किसी को पाव, बिस्कुट, पोटली, फुग्गा, गलीचा, कैरम बोर्ड, गैस सिलेंडर, हेलिकॉप्टर चिह्न मिला तो किसी को गोबी, भिंडी, मिरची, आईस्क्रीम, स्कूटर, चाबी, टोकरी, अखरोट, कटहल, झाडू, कैटली जैसे चुनाव चिन्ह मिले हैं। अब उम्मीदवारों ने बुधवार से इन चुनाव चिन्हों के साथ अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। अब कोई अपने चुनाव चिन्ह स्कूटर, मोटरसाइकिल पर बैठकर चुनाव प्रचार करते दिखाई पड़ेगा। तो कोई अपने चुनाव चिन्हों की वस्तु का वितरण करते भी दिखाई पड़ेगा। अब 18 दिसंबर तक उम्मीदवारों को वितरित चुनाव चिन्ह आकर्षक होने के साथ-साथ चर्चा का विषय भी बने रहेंगे। फुटबॉल, गैस सिलेंडर, पेटी, गालीचा, कैरम बोर्ड, हेडफोन, प्रेस, जग, केटली जैसे चुनाव चिन्ह वाली वस्तुएं बांटकर उम्मीदवार मतदाता को अपनी हैसीयत के अनुसार खुश करने का प्रयास कर सकते हंै, लेकिन उन उम्मीदवारों का क्या होगा जिन्हें अंगुर, गन्ना, भिंडी, तरबुज, फुलगोबी चुनाव चिह्न मिला है। यह भी चर्चा गांव की चाैपालों पर चटखारे लेकर की जा रही है। 
 

Tags:    

Similar News