कृषि मंडी में शुभ मुहूर्त में शुरू हुई कपास खरीदी
7 हजार 51 हजार रुपए मिला दाम कृषि मंडी में शुभ मुहूर्त में शुरू हुई कपास खरीदी
डिजिटल डेस्क, सेलू (वर्धा) । सिंदी कृषि उपज बाजार समिति के सेलू उपबाजार में कपास खरीदी के शुभ मुहूर्त पर कपास को 7 हजार 51 रुपए प्रति क्विंटल दाम मिले। किसानों का सफेद सोना के रूप में पहचाने जाने वाले कपास की सेलू उपबाजार में खरीदी की शुरू हुई। मुहूर्त के समय वडगांव मार्ग के मेसर्स गोल्ड फायबर जिनिंग में पहले दिन बाजार समिति के उपसभापति काशिनाथ लोणकर के हाथों व सभापति विद्याधर वानखेडे, पवन सिंघानिया, महेश सिंघानिया, अंकित सिंघानिया, सचिव आई.आई. सूफी के उपस्थिति में काटा पूजन व कपास की गाड़ी का पूजन किया गया।
परिसर के कपास उत्पादक किसान प्रकाश नागतोडे़, कवडू, उईके, गजानन तराले, प्रमोद येलने, गजानन लटारे व पंकज चंदनखेड़े का इस समय समिति के सचिव आई.आई. सूफी, विद्याधर वानखेडे, काशिनाथ लोणकर व अनिल वांदिले की ओर से शाल, श्रीफल व दुपट्टा देकर सत्कार किया गया। कपास खरीदी के मुहूर्त पर कपास की ग्रेडींग नहीं करते हुए कपास को 7 हजार 51 रुपए प्रति क्विंटल दाम दिया गया। मुहूर्त पर करीब 900 क्विंटल कपास की खरीदी की गयी। इस समय संदीप सांगोलकर, भांडेकर, विनोद वांदिले, नरेश वैद्य आदि सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।