बगैर अनुमति कृषि उपज खरीदना पड़ सकता है महंगा
चंद्रपुर बगैर अनुमति कृषि उपज खरीदना पड़ सकता है महंगा
डिजिटल डेस्क, भद्रावती (चंद्रपुर)। कृषि उपज बाजार समिति भद्रावती उपबाजार चंदनखेड़ा में यदि व्यापारी ने बिना अनुमति किसानों के कृषि उपज खरीदा तो महंगा पड़ सकता है। इस संदर्भ में कृषि उपज बाजार समिति ने बैठक लेकर निर्णय लिया है। यदि ऐसा किया गया तो व्यापारी पर जुर्माना लगाकर कार्रवाई की जाएगी। किसानों का सोयाबीन, धान माला की खरीदी बिक्री का व्यवहार शुरू किया जा रहा है। कुछ बिना अनुमति व्यापारी किसानों को गुमराह कर माल खरीदने के मामले क्षेत्र में शुरू है। इसके लिए कृषि उपज बाजार समिति ने उपबाजार चंदनखेड़ा अंतर्गत व्यापारी व किसानों की कृषि उपज बाजार समिति के सचिव नागेश पुरवटकर की अध्यक्षता में बैठक ली। उपबाजार चंदनखेड़ा में शीघ्र कृषि उपज की खरीदी-बिक्री के व्यवहार शुरू किए जा रहे हंै। व्यापारी द्वारा माल की खरीदी कर किसानों को लूटा जा रहा है। इसमें आम किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इस पर प्रतिबंध लगाने व्यापारियों को सूचना देने की जानकारी प्रशासक मुकुंद मेश्राम, सचिव नागेश पुनवटकर ने दी।