रेलवे स्टेशन के बाहर सौ रहे युवक को बस ने कुचला, मौत  

रेलवे स्टेशन के बाहर सौ रहे युवक को बस ने कुचला, मौत  

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-16 08:19 GMT
रेलवे स्टेशन के बाहर सौ रहे युवक को बस ने कुचला, मौत  

डिजिटल डेस्क हरपालपुर,छतरपुर। बुधवार की दरिम्यानी रात्रि रेलवे स्टेशन के बाहर सो रहे एक व्यक्ती को बस ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव का पीएम कराकर परिजनों को सौप दिया। मृतक की शिनाख्त गोपालगंज मोहल्ला मऊरानीपुर उप्र निवासी के रूप में हुई । बताया जाता है मृतक शादी समारोह में बैण्ड बजाकर व रेलवे स्टेशन के बाहर किताबें बेचकर अपना जीवकोपार्जन करता था। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी में बस चालक के  खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। उधर घटना से गुस्साये परिजनों व स्थानीय लोगों ने रेलवे कर्मचारियों पर अवैध वसूली के आरोप लगाते हुए उत्तर मध्य रेल जोन इलाहाबाद जीएम, डीआरएम झांसी से अवैध वसूली पर कार्रवाई की मांग की हैं। उल्लेखनीय होगा मेन गेट के पास व परिसर में खड़े किए जा रहे अंडा मूंगफली, कार जीप बसों से मार्ग संक्रीर्ण होने से ट्रेन से उतरते वक्त यात्रियों को जबरन बसो कारों में विठाये जाने के बीच कई दफा यात्रियों के साथ जेबकटी की वारदाते हो चुकी है ।

हरे भरे पेडों पर चली कुल्हाडी
एक ओर सरकार पर्यावरण बचाओ वृक्ष लगाओ पर लाखों रुपए खर्च कर रही है, वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी हरे भरे पेडों पर कुल्हाडी चलाकर वर्षों पुराने पेडों का विनाश कर रहे है, इस तरह के कार्य पर  फारेस्ट विभाग जिला वन मंडलािधकारी  पीडब्ल्यूडी एनएच विभाग गहरी खामोशी अख्तियार किए हुए है । बताते है एनएच द्वारा सड़क चौडीकरण के दौरान सैकड़ों वर्ष पुराने सैकड़ों पेड़ जेसबी से धराशायी कर दिए जाने से फुटपाथ वीरान नजर आने लगा है, जो ट्री गार्ड में नये पेड लगाए गये, उनमें पानी न डालने से पेड सूख गये है, वहीं खेतों की मेड के पास लगे पेडों के नजदीक नये विद्युत पोल स्थापित करने से पेडों के एच.टी लाइन से टच होने पर नौगांव रोड स्थित प्रेमवाई नेक्या स्कूल और दूसरी पुलिया के पास के हरे भरे पेडों पर कुल्हाडी चलाई जा रही है जिस पर पर्यावरण प्रमियों ने कड़ी आपित्त दर्ज कर संबंधित विभाग से कार्यवाही की मांग उठाई है
 

Tags:    

Similar News