दिनदहाड़े चार मकानों में सेंधमारी, लाखों के जेवर उड़ाए - सूने आवासों के अलावा राशन दुकान में भी चोरी, माहुलझिर की घटना

मध्य प्रदेश दिनदहाड़े चार मकानों में सेंधमारी, लाखों के जेवर उड़ाए - सूने आवासों के अलावा राशन दुकान में भी चोरी, माहुलझिर की घटना

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-10 13:08 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/देलाखारी/झिरपा। माहुलझिर थाना क्षेत्र में सक्रिय चोरों ने दिनदहाड़े चार सूने आवासों में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने सूने आवासों से लगभग ८ लाख ७५ हजार रुपए के जेवर व नकदी चुरा ले गए। इसके अलावा राशन दुकान में भी चोरों ने सेंध लगाई है। शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

बुधवार को देलाखारी से झिरपा मार्ग स्थित कुम्हादेव निवासी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता पति ज्ञानचंद उईके के मकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने चार तोला सोने के जेवर और साढ़े तीन किलो चांदी व ६० हजार नकदी चुरा ले गए। सुनीता के मुताबिक स्व सहायता समूह के रुपए और ननद के जेवर उसके घर पर रखे थे। जिसे चोर चुरा ले गए। इसी गांव के देवी सिंग पिता किसनू के सूने घर में ताला तोडक़र चोरों ने डेढ़ तोला सोने के जेवर, 3 जोड़ी पायल, 2 किग्रा चांदी और 40 हजार रुपए नगदी चुरा ले गए।

इससे पूर्व 5 नवम्बर को दिनदहाड़े कपूरनाला निवासी किसान सुंदर पिता पूनाराम उईके के सूने घर में सेंधमारी कर अज्ञात आरोपियों ने 2 तोला सोने के जेवर, 750 ग्राम चांदी के जेवर और 25 हजार रुपए नगद चुरा ले गए थे। 6 नवम्बर को सुंदर उईके के पड़ोस में रहने वाले उसके भाई मांगीलाल पिता पूनाराम उईके के सूने घर से साढ़े पांच हजार रुपए नगदी चोर चुरा ले गए थे। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है।

राशन दुकान से गल्ला चोरी

देलाखारी चौकी के ग्राम उमरिया स्थित शासकीय राशन दुकान से बीती 11 अक्टूबर को ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने 12 बोरी गेहूं समेत अन्य सामग्री चुरा ले गए थे। इस मामले में चौकी प्रभारी बीएल उईके का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News