स्वयं के बलबूते पर व्यवसाय का निर्माण करें : डा. कदम

गड़चिरोली स्वयं के बलबूते पर व्यवसाय का निर्माण करें : डा. कदम

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-04 09:07 GMT
स्वयं के बलबूते पर व्यवसाय का निर्माण करें : डा. कदम

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद स्वयं आत्मविश्वास, ताकत, कौशल के भरोसे व्यवसाय निर्माण करें। सरकारी लाभ, अनुदान की अपेक्षा रखे बिना  स्वयं के बलबूते व्यवसाय निर्माण करें। यह विचार कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ डा. विक्रम कदम ने व्यक्त किया।  ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित बैंक ऑफ इंडिया स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था (आरसेटी) गड़चिरोली द्वारा आयोजित 10 दिवसीय कुक्कुट पालन प्रशिक्षण के समारोप कार्यक्रम में वह बोल रहे थे। कार्यक्रम में संस्था के संचालक चेतन वैद्य, कार्यक्रम समन्वयक हेमंत मेश्राम, पुरुषोत्तम कुनघाडकर, पुंडलिक काटकर, भूषण मेश्राम, कुक्कुट पालन प्रशिक्षण की मार्गदर्शिका हर्षाला भांडेकर समेत प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। प्रशिक्षणार्थियों की लिखित व मौखिक परीक्षा लिया गया। वहीं परीक्षा में सफलता हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों को अतिथिययों के हाथों प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। संचालन कार्यक्रम समन्वयक हेमंत मेश्राम ने किया तथा आभार पुरुषोत्तम कुनघाडकर ने माना।
 

Tags:    

Similar News