बसपा ने तहसील कार्यालय पर निकाला आक्रोश मोर्चा

मांगों को लेकर बसपा ने तहसील कार्यालय पर निकाला आक्रोश मोर्चा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-23 10:44 GMT
बसपा ने तहसील कार्यालय पर निकाला आक्रोश मोर्चा

डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली)। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर तहसील कार्यालय पर मोर्चा निकाला। इस समय स्थानीय नागरिकों ने भी मोर्चे में बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। इस समय तहसीलदार को विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। अपने ज्ञापन मंे बसपा ने बताया कि, राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 153 के सिरोंचा-आलापल्ली-आष्टी मार्ग का निर्माणकार्य तत्काल शुरू करना, जिले में तेंदूपत्ता और बांस पर आधारित उद्योग का निर्माण करना, तहसील के सभी विभागों में रिक्त पद भरना, बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना, खरीफ सत्र के लिए किसानों को बीज और खाद की आपूर्ति समय पर करना, किसानों का बिजली बिल माफ करना, अतिक्रमण धारकों के लिए लागू की गयी तीन पीढ़ियों की शर्त रद्द कर जमीन के स्थायी पट्‌टे तत्काल देना, मेडीगड्‌डा प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा देना, बामणी-रेगुंठा मार्ग की मरम्मत कर बस सेवा शुरू करना, ओबीसी का राजनीतिक आरक्षण पूर्ववत लागू करना, बेरोजगारी दूर करने 16 करोड़ सरकारी भर्ती प्रक्रिया शुरू करना, पेट्रोल-डीजल और जरूरतमंद सामग्रियों के दाम कम करना अादि मांगों को लेकर यह मोर्चा निकाला गया। इस मोर्चे का नेतृत्व बसपा के प्रदेश सचिव रमेश मडावी, जिलाध्यक्ष शंकर बोरकुटे, जिला प्रभारी गणपत तावाडे, अहेरी विस अध्यक्ष खुशाल डोंगरे ने किया। इस समय जिला उपाध्यक्ष धारणे, कैलास कोंडागुर्ले, सिरोंचा तहसील सचिव सत्यम कुम्मरी, शहर अध्यक्ष सादिक शेख आदि समेत अन्य कार्यकर्ता व नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 
 

Tags:    

Similar News