MP चुनाव : BSP ने जारी की 100 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट
MP चुनाव : BSP ने जारी की 100 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपने 100 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले BSP ने पहली और दूसरी लिस्ट में कुल 50 प्रत्याशियों का ऐलान किया था। अब 230 में से केवल 80 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान बाकी है। माना जा रहा है कि एक-दो दिनों में BSP इसका भी ऐलान कर सकती है।
बहुजन समाज पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट में इंदौर की चार सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इन्दौर 1 से धर्मदास अहिरवार, इंदौर 2 से जयस शर्मा, इंदौर 3 से सुरेश गोलिया और इंदौर चार से रविराज गर्ग को मैदान में उतारा है। जबकि राऊ से राजू यादव को टिकट दिया गया है। वह कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को टक्कर देंगे। वहीं बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले और सुषमा स्वाराज का गृह क्षेत्र विदिशा से बसपा ने शैलेन्द्र जैन को मैदान में उतारा है।
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी मध्य प्रदेश में अकेले ही चुनाव लड़ रही है। उम्मीद थी कि पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव में उतरेगी, लेकिन बसपा सुप्रीमों मायावती के द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर लगाए गए आरोप के बाद गठबंधन की संभावनाएं खत्म हो गई थीं।