महाराष्ट्र में 43 प्रतिशत लोगों को दी जा चुकी वैक्सीन की दोनों खुराक

केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने दी जानकारी महाराष्ट्र में 43 प्रतिशत लोगों को दी जा चुकी वैक्सीन की दोनों खुराक

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-03 13:25 GMT
महाराष्ट्र में 43 प्रतिशत लोगों को दी जा चुकी वैक्सीन की दोनों खुराक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । महाराष्ट्र में कोविड वैक्सीन की उपलब्ध कराई गई कुल 11,35,62,050 खुराक में से बीते माह तक 11,31,26,074 खुराक लगाई गई है। इनमें 80 प्रतिशत लोगों को पहली और 43 प्रतिशत लोगों ने दोनों खुराक पूरी कर ली हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ भारती पवार ने शुक्रवार को लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

सांसद विनायक राऊत ने राज्य में अब तक दी गई खुराक के बारे में जानना चाहा था। राज्यमंत्री ने बीते 30 नवंबर तक राज्य को दी गई कुल खुराकों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इसमें भारत सरकार द्वारा कराई गई नि:शुल्क आपूर्ति तथा राज्य सरकार द्वारा अधिप्राप्त वैक्सीन खुराक शामिल है। निजी अस्पतालों द्वारा अधिप्राप्त वैक्सीनें इसमें शामिल नहीं है।

मंत्री ने बताया कि 30 नवंबर तक महाराष्ट्र में 11,31,26,074 खुराक लगाई गई हैं, जिनमें 7,37,37476 (80.6 प्रतिशत) पहली खुराक हैं और 3,93,88,598 (43.1 प्रतिशत) ने दोनों खुराक पूरी कर ली है। टीकाकरण प्रक्रिया से उत्पन्न संशय को समाप्त करने को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावकारिता के प्रति जागरूकता पैदा करने और वैक्सीन के प्रति झिझक समाप्त करने तथा विश्वास बनाए रखने के लिए एक संप्रेक्षण कार्यनीति बनाई गई है


 

Tags:    

Similar News