महाराष्ट्र में बड़ा हादसा : रेस्क्यू के दौरान ग्रामीणों से भरी नाव पलटी, 9 की मौत
महाराष्ट्र में बड़ा हादसा : रेस्क्यू के दौरान ग्रामीणों से भरी नाव पलटी, 9 की मौत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारी बारिश से महाराष्ट्र का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं महाराष्ट्र के सांगली में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां बाढ़ के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। बाढ़ के चलते फंसे लोगों को रेस्क्यू कर नाव के जरिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। गुरुवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ग्रामीणों से भरी नाव पलट गई।
इस हादसे में नाव में सवार 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोगों को बचा लिया गया है। वहीं चार लोग अभी भी लापता है। बचाव दल लापता लोगों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहा है, लेकिन बाढ़ के चलते थोड़ा मुश्किल हो रही है।
#UPDATE District Administration, Sangli: 9 people have died, 3 feared drowned and 3 are missing in Sangli boat incident. 15 people have been rescued. There were 30 people on the boat. #Maharashtra https://t.co/Izao8SopIc
— ANI (@ANI) August 8, 2019
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब रेस्क्यू टीम नाव से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रही थी। यह हादसा पलुसा ब्लॉक के भामनाल के पास हुआ। नाव में 27-30 लोग सवार थे। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोगों को बचा लिया गया है।