महाराष्ट्र में बड़ा हादसा : रेस्क्यू के दौरान ग्रामीणों से भरी नाव पलटी, 9 की मौत

महाराष्ट्र में बड़ा हादसा : रेस्क्यू के दौरान ग्रामीणों से भरी नाव पलटी, 9 की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-08 10:08 GMT
महाराष्ट्र में बड़ा हादसा : रेस्क्यू के दौरान ग्रामीणों से भरी नाव पलटी, 9 की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारी बारिश से महाराष्ट्र का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं महाराष्ट्र के सांगली में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां बाढ़ के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। बाढ़ के चलते फंसे लोगों को रेस्क्यू कर नाव के जरिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। गुरुवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ग्रामीणों से भरी नाव पलट गई। 

इस हादसे में नाव में सवार 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोगों को बचा लिया गया है। वहीं चार लोग अभी भी लापता है। बचाव दल लापता लोगों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहा है, लेकिन बाढ़ के चलते थोड़ा मुश्किल हो रही है।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब रेस्क्यू टीम नाव से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रही थी। यह हादसा पलुसा ब्लॉक के भामनाल के पास हुआ। नाव में 27-30 लोग सवार थे। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोगों को बचा लिया गया है। 

Tags:    

Similar News