प्रस्फुटन समितियों की क्षमता वृद्धि हेतु विकासखण्ड स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न
पन्ना प्रस्फुटन समितियों की क्षमता वृद्धि हेतु विकासखण्ड स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न
डिजिटल डेस्क पन्ना। मध्यप्रदेश शासन द्वारा निचले स्तर पर ग्रामों में भी नेतृत्व की क्षमता और समाज सेवा की भावना विकसित करने के उद्देश्य से प्रस्फुटन समितियों का गठन किया गया है। जिनका दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर विकासखंड स्तर पर लगाया जाना सुनिश्चित किया गया। इसी तारतम्य में नगर के उद्योग विभाग परिसर में पन्ना विकासखंड में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें पन्ना विकासखण्ड की नवनिर्मित 15 नगर तथा ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण शिविर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद पन्ना के जिला समन्वयक आनंद पाण्डेय की उपस्थिति एवं उनके मार्ग दर्शन में संपन्न कराया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिला समन्वयक श्री पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा माँ सरस्वती के चित्र में पुष्प तथा मालाएँ अर्पित कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया। तत्पश्चात मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से परिचित कराया गया। परिषद द्वारा संचालित योजनाओं, प्रस्फुटन समितियों द्वारा किये जाने वाले कार्य, समग्र ग्राम विकास की अवधारणा एवं चरण, व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व विकास, स्वेच्छिक संगठनो की अवधारणा एवं कार्यप्रणाली, सामुदायिक सहभागिता, मूल्यांकन एवं अनुश्रवण, सामाजिक अंकेक्षण, दस्तावेजीकरण, वार्षिक कार्ययोजना, परिचय एवं अनुभव कथन की विस्तृत जानकारियां प्रदान की गई। उक्त कार्यक्रम मेंं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक जगदीश सिंंह ब्लॉक समन्वयक गुन्नौर, पुनीत शुक्ला हैड्रोलॉजिस्ट अटल भूजल अभियान, एम.एल. विश्वकर्मा, शेख अंजाम, शैलेश अग्रवाल, अनिरुद्ध मिस्त्री, आकिल बेग, रमेश कुमार वर्मा, नंदनी सिंह गौर, ऊषा सरकार, विनीत द्विवेदी सहित वित्तीय वर्ष 2022-23 में चयनित ब्लॉक स्तरीय प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।