कालाबाजारी करने वालों पर दबिश, छापे में 15 पुराने रेल टिकट मिले

नागपुर आरपीएफ की कार्रवाई कालाबाजारी करने वालों पर दबिश, छापे में 15 पुराने रेल टिकट मिले

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-18 11:52 GMT
कालाबाजारी करने वालों पर दबिश, छापे में 15 पुराने रेल टिकट मिले

डिजिटल डेस्क, नागपुर।    आरपीएफ ने रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ छापामार कार्रवाई कर  15 पुराने रेल टिकट जब्त किए। कालाबाजारी में इस्तेमाल किया जाने वाला कुल 48 हजार 901 रुपए का सामान जब्त किया। आरपीएफ को बंसी नगर, डिगडोह स्थित ‘आपली सरकार सेवा केंद्र’ में रेल टिकटों की कालाबाजारी की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम ने उक्त स्थान पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की।

कार्रवाई में उमेश सिंह राजपूत (33), हिंगना रोड बंसी नगर, डिगडोह देवी निवासी ई-टिकट की कालाबाजारी में लिप्त पाया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करने पर उसके कब्जे से 15 पुराने ई-टिकट जब्त किए, जिसकी कीमत 20 हजार से अधिक है। इसी प्रकार एक नग मॉनिटर, एक सीपीयू, एक की-बोर्ड, एक  माउस, एक मोबाइल कुल 27 हजार 550 रुपए सहित 48 हजार 991 रुपए का सामान जब्त किया गया। आरोपी को रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
 

Tags:    

Similar News