बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस नेता को लिया आड़े हाथ, कहा ओबीसी वर्ग के साथ कर रहे बड़ा षड्यंत्र

वीडी शर्मा का कांग्रेस पर हमला बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस नेता को लिया आड़े हाथ, कहा ओबीसी वर्ग के साथ कर रहे बड़ा षड्यंत्र

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-18 14:54 GMT
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस नेता को लिया आड़े हाथ, कहा ओबीसी वर्ग के साथ कर रहे बड़ा षड्यंत्र

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुये प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व पर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगाते हुये कहा कि मध्य प्रदेश के अंदर कांग्रेस का नेतृत्व जिस प्रकार से छल कपट की राजनीति कर रहा है, यह केवल आरोप नहीं बल्कि प्रत्यक्ष तौर पर मध्यप्रदेश में दिखाई देता है। 

वी डी शर्मा ने पिछड़े वर्ग के आरक्षण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करते हुये कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में हमारे पिछड़े वर्ग के खिलाफ षड्यंत्र करने का काम कर रहा है। मध्य प्रदेश के अंदर प्रमोशन का विषय था, जब कांग्रेस ने ओबीसी समाज के वर्ग के साथ छल किया था। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के एडवोकेट जनरल जो आदरणीय विवेक तंखा के जूनियर थे, खड़े नहीं हुए, विवेक तंखा भी खड़े नहीं हुए और कोर्ट में कहा गया कि 27% ओबीसी की पापुलेशन है। 27 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कर रहे थे। कितना बड़ा छल कपट इस मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने ओबीसी समाज वर्ग के साथ किया है।

 साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर पंचायत चुनाव को चल रहे विवाद पर कहा कि जब पंचायत चुनाव का विषय आया तब फिर कांग्रेस के नेता विवेक तन्खा ही कोर्ट में जाकर खड़े हो गये इन्हें लगा कि ओबीसी वर्ग को अवसर न मिल जाए, यानी अवरुद्ध करने का काम कैसे हो सकता है। इस तरह ओबीसी वर्ग के साथ एक व्यापक षड्यंत्र मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने किया है। एक नहीं ऐसे कई प्रकार के उदाहरण सामने हैं।

आगे आपनी बात रखते हुये बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कहा कि मैं गर्व से कहता हूं कि ओबीसी कमिशन को संवैधानिक दर्जा देने का काम किसी ने किया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया।  भारतीय जनता पार्टी हमेशा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, के इस नारे के साथ आगे बढ़ती है हम चुनाव में गए क्योंकि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हम चाहते हैं  ग्रामीण निकाय के चुनाव भारत के लोकतंत्र को पंचायती राज को मजबूत करने के लिए होना चाहिए। 
 

Tags:    

Similar News