गोंदिया की 5 पंस पर भाजपा, भंडारा की 4 पंस पर राकांपा का कब्जा
गोंदिया-भंडारा गोंदिया की 5 पंस पर भाजपा, भंडारा की 4 पंस पर राकांपा का कब्जा
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले की 8 पंचायत समितियों के सभापति एवं उपसभापति पद के चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हुए। 5 पंचायत समितियों में स्पष्ट बहुमत मिलने के कारण सभापति एवं उपसभापति पद पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार निर्वाचित हुए। वहीं सालेकसा में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला। िजले की सबसे बड़ी 28 सदस्यों वाली गोंदिया पंचायत समिति में किसी भी दल का स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने से सारे जिले की निगाहें यहीं पर लगी हुई थी। यहां एक नाटकीय घटनाक्रम में विधायक विनोद अग्रवाल की जनता की पार्टी (चाबी संगठन) के साथ राकांपा का गठजोड़ हो गया एवं सभापति पद पर चाबी संगठन के मुनेश रहांगडाले तथा उपसभापति पद पर राकांपा के नीरज उपवंशी निर्वाचित घोषित किए गए। वहीं अर्जुनी मोरगांव मंे वंचित बहुजन आघाड़ी की एकमात्र सदस्य सविता प्रकाश कोडापे सभापति एवं निर्दलीय होमराज पुस्तोडे उपसभापति पद पर निर्वाचित हुए। आमगांव में 10 सदस्यीय पंचायत समिति में 7 सदस्यों के साथ भाजपा को स्पष्ट बहुमत त था। यहां पर सभापति पद पर भाजपा के राजेंद्र गौतम एवं उपसभापति पद पर भाजपा के ही नोहरलाल चौधरी निर्वाचित हुए।
यहां सभापति पद के लिए कांग्रेस के तारेंद्र रामटेके एवं उपसभापति पद के लिए राकांपा की शीला ब्राह्मणकर ने फार्म भरा था। दोनों को तीन-3-3 वोट मिले। जबकि निर्वाचित सभापति-उपसभापति को 7-7 वोट प्राप्त हुए। तिरोड़ा में 14 सीटों वाली पंचायत समिति में 9 सीटों के साथ भाजपा को स्पष्ट बहुमत प्राप्त होने के कारण सभापति एवं उपसभापति दोनों पदों पर भाजपा के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। सभापति पद पर सरांडी पंचायत समिति क्षेत्र से विजयी हुई कुंता रामप्रकाश पटले एवं उपसभापति पद पर परसवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र से निर्वाचित हुपराज रामजी जमईवार निर्वाचित घोषित किए गए। देवरी पंचायत समिति में भी भाजपा के ही सभापति-उपसभापति निर्वाचित हुए। सभापति पद पर अंबिका बंजार एवं उपसभापति पद पर अनिल बिसेन निर्वाचित हुए। सड़क अर्जुनी पंचायत समिति में सभापति पद पर भाजपा की संगीता खोब्रागड़े एवं उपसभापति पद पर शालिंदर कापगते निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। गोरेगांव पंचायत समिति में कुल 12 सदस्यों में से भाजपा के 10 सदस्य होने के कारण यहां भी दोनों पदों पर भाजपा का कब्जा हुआ। सभापति पद पर भाजपा के मनोज श्यामलाल बाेपचे एवं उपसभापति पद पर राजकुमार रामविलास यादव निर्वाचित घोषित किए गए। 8 सदस्यीय सालेकसा पंचायत समिति में कांग्रेस पार्टी को 8 में से 6 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिलने से यहां सभापति-उपसभापति दोनों पदों पर कांग्रेस के सदस्य निर्वाचित घोषित किए गए। इस पंचायत समिति में सभापति पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था। यहां सभापति पद पर कांग्रेस की प्रमिला गणवीर एवं उपसभापति पद पर संतोष बोहरे निर्वाचित घोषित किए गए।
भंडारा में भाजपा के तीन उपसभापति
भंडारा जिले के सात पंचायत समिति के सभापति व उपसभापति चुनाव शुक्रवार 6 मई को लिए गए। इस चुनाव में कांग्रेस, राकांपा व भाजपा को मिली-जुली सफलता मिली है। राकांपा को सर्वाधिक चार पंचायत समिति पर सभापति के पद मिले हैं। इसलिए राकांपा इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी साबित हुई। वहीं कांग्रेस दो सभापति बने हंै। भाजपा को एक पंचायत समिति पर सभापति पद मिला है। जिले की मोहाड़ी पंचायत समिति पर आरक्षण के चलते राकांपा को लाभ मिला है। भाजपा को बहुमत होते हुए भी यहां अनूसूचित जाति के उम्मीदवार न होने से उपसभापति पद पर संतुष्ट रहना पड़ा। मोहाड़ी राकांपा ने वरटी के आटो चालक रितेश वासनिक नामक युवा को सभापति बनाया। उपसभापति पद पर भाजपा के बबलू मलेवार का चयन किया गया। इसी तरह भंडारा पंचायत समिति पर राकांपा की रत्नमाला चेटुले उपसभापति बनी।
पवनी पंचायत समिति पर राकांपा के नूतन कुर्जेकर कुर्झेकर सभापति पद पर विराजमान हुए। यहां पसभापति पद शिवसेना के विनोद बागडे की झोली में गया। तुमसर पंचायत समिति पद पर भाजपा का परचम लहराया गया। भाजपा के नंदू रहांगडाले सभापति बने, वहीं उपसभापति कांग्रेस के हीरालाल नागपुरे बने। साकोली में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत था। यहां कांग्रेस के गणश ओले सभापति व सविता करंजेकर उपसभापति बने। लाखनी में भी कांग्रेस ने परचम लहराया। सभापति पद पर कांग्रेस के प्रणाली सार्वे की लाटरी पद्धति से चयन किया गया। उपसभापति पद पर भाजपा के गिरीश बावनकुले विराजमान हुए। लाखांदुर पंचायत समिति सभापति व उपसभापित पद राकांपा ने परचम लहराया। सभापति पद पर संजय वरखडे तथा उपसभापति पर निमबाई ठाकरे का चयन किया गया।