रेत परिवहन पर कार्रवाई रोकने भाजपा नेता का दबाव

शहडोल रेत परिवहन पर कार्रवाई रोकने भाजपा नेता का दबाव

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-23 15:28 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शहडोल। सोहागपुर पुलिस ने मंगलवार रात नरवार रेत खदान से अवैध रेत परिवहन पर बिना नंबर के स्वराज व आयशर ट्रैक्टर पर कार्रवाई की तो कार्रवाई रोकने के लिए भाजपा नेता द्वारा रात से ही दबाव बनाने का प्रयास किया गया। चर्चा है कि जिले के बड़े पदाधिकारी ने अपने जिस करीबी को जनपद में सेट किया है, उनके करीबी का वाहन पकड़े जाने के बाद कार्रवाई नहीं करने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। इसी बीच बुधवार देर शाम खनिज विभाग ने नरवार रेत खदान से ही अवैध रेत परिवहन पर एक ट्रेक्टर के साथ ही 40 घनमीटर रेत भंडारण पर कार्रवाई की।

कोयला माफिया के दबाव में पुलिस: कांग्रेस

कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि पुलिस कोयला माफिया के दबाव में है। चोरी को रोकने में बेबस नजर आ रही है। जिन लोगों का कोयला चोरी का रिकॉर्ड रहा। राष्ट्रीय/राज्यकीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई हुई, वे सब कोयला चोरी में संलिप्त हैं। प्रशासन द्वारा दिखावे के लिए एक दिन वाहनों की जांच की गई और जिनमें चोरी का कोयला था, ऐसे वाहनों को पकड़ा पर बिना कार्रवाई किए ही छोड़ दिया गया।

Tags:    

Similar News