ग्रामसेवक व ग्रामविकास अधिकारियों के लिए बायोमीट्रिक प्रणाली शुरू

सरकारी आदेश ग्रामसेवक व ग्रामविकास अधिकारियों के लिए बायोमीट्रिक प्रणाली शुरू

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-11 10:51 GMT
ग्रामसेवक व ग्रामविकास अधिकारियों के लिए बायोमीट्रिक प्रणाली शुरू

डिजिटल डेस्क, अमरावती  । अमरावती जिले के सभी ग्रामसेवक व ग्राम विकास अधिकारियों को अब बायोमैट्रिक प्रणाली लागू करने के निर्देश राज्य सरकार द्वारा दिए गए है। 5 जनवरी को स्थानीय संभागीय आयुक्त को प्राप्त हुए इस आदेश पर अमरावती जिला  परिषद के मुख्याधिकारी समेत संभाग के सभी पांच जिले के जिला परिषद मुख्याधिकारी को इस आदेश पपर अमल करने के निर्देश दिए गए हंै। जिससे जिले के सभी ग्राम विकास कार्यालयों में बायोमैट्रिक प्रणाली लागू होगी। इसके साथ ही ग्रामसेवक कार्यालय के प्रवेश द्वार पर ही जन सूचना अधिकारी का बोर्ड लगाना जरूरी कर दिया गया है।  जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के ग्राम विकास विभाग के कक्ष अधिकारी प्र. सु. गांगुर्डे के हस्ताक्षर में जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि गोविंद कामतेकर ने राज्य के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को होनेवाली असुविधा के लिए ग्रामसेवक व ग्रामविकास अधिकारी कार्यालय में बायोमैट्रीक प्रणाली लागू करने की मांग की थी। कामतेकर  की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए ग्राम विकास विभाग ने सभी संभागीय आयुक्त को निर्देश दिए हंै। 
 

Tags:    

Similar News