बिहार: प्रशांत किशोर को 'बात बिहार कार्यक्रम' करना होगा बंद, दर्ज हुआ जालसाजी का केस

बिहार: प्रशांत किशोर को 'बात बिहार कार्यक्रम' करना होगा बंद, दर्ज हुआ जालसाजी का केस

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-27 05:37 GMT
बिहार: प्रशांत किशोर को 'बात बिहार कार्यक्रम' करना होगा बंद, दर्ज हुआ जालसाजी का केस

डिजिटल डेस्क, पटना। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की मुसीबत बढ़ने वाली है। उनके खिलाफ पटना पुलिस स्टेशन (Patna Police Station) में जालसाजी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। प्रशांत पर अभियान "बात बिहार की" (Baat Bihar Ki) के लिए कंटेट चोरी करने का आरोप लगा है। मोतिहारी के रहने वाले शाश्वत गौतम (Shashwat Gautam) ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में अन्य युवक ओसामा का भी नाम है। ओसामा पटना यूनिवर्सिटी के छात्र रह चुके हैं।

दरअसल शाश्वत गौतम ने "बिहार की बात" (Bihar Ki Baat) के नाम से अपना एक प्रोजेक्ट बनाया था। जिसे भविष्य में लॉन्च करने की तैयारी थी। इस बीच उनके साथ काम करने वाले ओसामा ने इस्तीफा दे दिया। शाश्वत का आरोप है कि ओसामा ने बिहार की बात के सारे कंटेंट प्रशांत किशोर को दे दिया। इसके बाद किशोर ने सारे कंटेंट को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया। 

प्रशांत किशोर का नीतीश पर निशाना,बोले- बिहार को चाहिए सशक्त नेता, पिछलग्गू नहीं

गौतम का कहना है कि उन्होंने कंटेंट के साथ अपनी वेबसाइट को जनवरी में पंजीकृत करवाया था। जबकि प्रशांत किशोर ने अपनी वेबसाइट को फरवरी में रजिस्टर्ड करवाया है। वहीं केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रशांत किशोर पर आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। 

Tags:    

Similar News