पंजाब के बाद राजस्थान की गहलोत सरकार की बारी, कांग्रेस नेता का चौंकाने वाला बयान
गहलोत सरकार में बड़ी उठापटक! पंजाब के बाद राजस्थान की गहलोत सरकार की बारी, कांग्रेस नेता का चौंकाने वाला बयान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस शासित तकरीबन सभी राज्यों में सियासी उठापटक जारी है। आने वाले साल में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले बीजेपी ने अपने स्तर पर सर्जरी शुरू कर दी है। पंजाब में कांग्रेस ने भी बीजेपी की तर्ज पर सख्ती दिखाने की कोशिश की। उसके बाद पंजाब में जो हुआ सो हुआ। सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या अब राजस्थान की बारी है। क्योंकि, वहां भी पार्टी का युवा चेहरा सचिन पायलट बगावत के मूड में हैं। पंजाब में जब सियासी घमासान और बदलाव शुरू हुआ उसके बाद भी खबरें यही आईं कि अब राजस्थान की बारी है। हालांकि इस मुद्दे पर कांग्रेस के ही बड़े नेता ने चौंकाने वाला बयान दिया है।
कांग्रेस नेता का बयान
राजस्थान में सरकार में बड़े बदलाव किए जाने के सवाल पर कांग्रेस विधायक और कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। चौधरी के मुताबिक जो पंजाब में हुआ वैसा उलटफेर कर पाना कांग्रेस के लिए राजस्थान में आसान नहीं है। चौधरी का कहना है कि पंजाब में ज्यादातर विधायक तत्कालीन मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ थे जबकि राजस्थान में अधिकांश विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हैं इसलिए तख्ता पलट करना आसान नहीं है।
प्रदेशाध्यक्ष ने क्या कहा?
हालांकि इस मसले पर राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के ख्यालात थोड़े अलग हैं। चौधरी के मुताबिक राजस्थान अब युवा नेतृत्व देखना चाहता है। इसलिए अगला चुनाव पायलट की अगुवाई में लड़ना चाहता है। ये बात अलग है कि चौधरी ने गहलोत की जरा भी आलोचना नहीं की। चौधरी ने कहा कि मुझे कोई भी ऐसा विधायक नहीं मिला जो गहलोतजी के मार्गदर्शन पर सवाल उठा सके।