सीएम के दौरे से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, एक साथ 31 नेताओं ने दिया इस्तीफा
31 बीजेपी नेताओं का इस्तीफा सीएम के दौरे से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, एक साथ 31 नेताओं ने दिया इस्तीफा
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ के कैराना दौरे से पहले बीजेपी को बुरी खबर मिल रही है। यहां के 31 बीजेपी नेताओं ने एकसाथ इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की वजह नेताओं की अनदेखी बताई जा रही है। इन सभी नेताओं ने बीजेपी जिलाध्यक्ष पर अनदेखी का आरोप लगाया है। सामूहिक इस्तीफे को नेताओं ने प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भेज दिया है।
शिलान्यास के लिए दौरा
सीएम योगी कैराना के ऊंचागांव में बनने वाले पीएसी कैंप की भूमि के शिलान्यास में जाने वाले थे। कार्यक्रम 19 सितंबर को प्रस्तावित है। सीएम के कार्यक्रम से पहले ही बीजेपी नेताओं में बड़ी फूट नजर आ रही है। यहां के स्थानीय बीजेपी नेताओं ने शामली जिला अध्यक्ष सतेंद्र तोमर पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है। सीएम के दौरे से पहले फूटे असंतोष के बाद बीजेपी में हलचल तेज हो गई है। बड़े नेताओं की कोशिश है किसी तरह असंतोष को दबाया जा सके। पर, इस्तीफा देने वाले नेता भी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। उनकी नाराजगी की वजह है बिना जांच पड़ताल के अलग अलग कार्यकर्ताओं को पद सौंपना। जिसकी वजह से वे खुद को अनदेखा महसूस कर रहे हैं।