भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक वाघमारे बीआरएस में शामिल

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की उपस्थिति में किया प्रवेश भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक वाघमारे बीआरएस में शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-29 09:33 GMT
भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक वाघमारे बीआरएस में शामिल

डिजिटल डेस्क, तुमसर / भंडारा।  लगभग एक वर्ष पहले जिला परिषद में सत्ता स्थापित करने पांच सदस्यों के साथ कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने पर भाजपा से छह वर्षों के लिए निष्कासित किए गए पूर्व विधायक चरण वाघमारे ने अपने समर्थकों के साथ भारत राष्ट्र समिति पार्टी (बीआरएस) में प्रवेश किया। हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की उपस्थिति में 27 अप्रैल को आयोजित बीआरएस के स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व विधायक चरण वाघमारे ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी में प्रवेश किया।

बता दें कि वर्ष 2019 में भाजपा ने पूर्व विधायक चरण वाघमारे को पार्टी का टिकट नहीं दिया था। उस समय वाघमारे ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था, परंतु वह परािजत हुए थे। वहीं वर्ष 2022 में जिला परिषद में सत्ता स्थापित करने में पूर्व विधायक चरण वाघमारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। भाजपा में रहते हुए पार्टी के पांच जिप सदस्यों के साथ मिलकर कांग्रेस को समर्थन देकर जिप में सत्ता बनाई। उसी दिन यानी 10 मई 2022 को वाघमारे को भाजपा से छह वर्षों से निष्कासित किया गया था। अब वाघमारे ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर भारत राष्ट्र समिति पाटी (बीआरएस) में प्रवेश किया।
 

Tags:    

Similar News