खुशियां हो या गम, आओ पेड़ लगाये हम- अपने शुभ विवाह के अवसर पर नव युगल द्वारा त्रिवेणी पौधे का रोपण "खुशियों की दास्ताँ"!
खुशियां हो या गम, आओ पेड़ लगाये हम- अपने शुभ विवाह के अवसर पर नव युगल द्वारा त्रिवेणी पौधे का रोपण "खुशियों की दास्ताँ"!
डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार हैं क्योंकि पेड़ पौधों से हमें आक्सीजन मिलती है। आक्सीजन के बिना जीवन की कल्पना करना संभव नहीं है। वृक्ष के बगैर मानव जीवन का संसार में कोई अस्तित्व नहीं है। ऑक्सीजन की आवश्यक्ता हम कोरोना की दूसरी लहर में देख ही चुके हैं प्रदेश के यशस्वी मूख्यमंत्री जी ने अंकुर योजना चालु की है, इसके अंतर्गत नागरिको से अधिक से अधिक पौधरोपण की अपील की गई है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आयोजित अंकुर योजना के अंतर्गत आगर मालवा में जन अभियान परिषद नगर विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य सतीश कोठारी और उनकी पत्नी ने अपने शुभ विवाह के अवसर पर त्रिवेणी पौधे का रोपण किया ओर इन नव युगल द्वारा यह संकल्प लिया गया इस पौधे की हम दोनों पूरी तरह से देखरेख करेंगे यह पौधा हमारे विवाह की याददाश्त रहेगा।
श्री कोठारी ने कहा कि खुशी के अवसर पर हमें बच्चों के जन्म दिन, विवाह, त्यौहार या अन्य खुशी के अवसर पर पेड़ लगाने चाहिए और अपने पर्यावरण को संरक्षित करना चाहिए। पेड़-पौधे आदिकाल से मनुष्य जीवन व भारतीय संस्कृति का अटूट हिस्सा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ चुका है। आज वातावरण इतना प्रदूषित होता जा रहा है कि आने वाले समय में सांस लेना भी दूभर हो जाएगा। वायुमण्डल को स्वच्छ व संतुलित रखने में वृक्षों की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है। ऐसे में पेड़ लगाना हम सभी का फर्ज है, जिससे प्रदूषण के दुष्प्रभाव को कम किया जा सके। इस दौरान संभाग समन्वयक शिव प्रसाद मालवीय, जिला समन्वयकप्रेम जी चौहान, ब्लॉक समन्वयक मदन लाल मालवी, नगर विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष अंशुमन दुबे सदस्य अंकुर सिंह जयराज गवली आदि सदस्य मौजूद रहे।