बल्लारशाह-बिलासपुर रेल मार्ग की पटरी टूटी
खतरा टला बल्लारशाह-बिलासपुर रेल मार्ग की पटरी टूटी
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । एक युवक को बल्लारशाह-गोंदिया-बिलासपुर रेल मार्ग के बाबूपेठ स्टेशन समीप रेलवे साइडिंग के पास टूटी हुई पटरी दिखाई दी। उसने तत्परता और समय सूचकता दिखाते हुए इसकी सूचना बाबूपेठ रेलवे स्टेशन मास्टर को दी। सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर पटरी को ठीक किया। जिसके बाद वहां से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया। यदि टूटी हुई रेल पटरी से कोई ट्रेन गुजर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
शहर के बाबूपेठ रेलवे स्टेशन के करीब बल्लारशाह-बिलासपुर मुख्य लाइन पर पटरी टूटी हुई होने की जानकारी शरफुद्दीन पठान नामक युवक ने रेल प्रशाशन को दी। जब कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उन्हें पटरी के दो टुकड़े हुए दिखाई दिए। यदि उस समय पर कोई ट्रेन यहां से गुजरती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। ज्ञात हो कि 25 अप्रैल की दोपहर नई दिल्ली चेन्नई ग्रांड ट्रंक रेल मार्ग के वरोरा रेलवे स्टेशन के पास हाईटेंशन तार क्षतिग्रस्त हो जाने की जवह से आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों के पहिये थम गए थे और अनेक गाड़ियां 3 घंटे तक विलंब से दौड़ी। इसके बाद बुधवार की यह दूसरी घटना सामने आई है। बाबूपेठ रेलवे स्टेशन के पास लालपेठ रेलवे साइडिंग में पटरी क्षतिग्रस्त थी किंतु इसकी जानकारी रेलवे प्रशासन को नहीं थी। जबकि रेल कर्चारी रोजाना पटरियों की जाँच करते हैं। इसके बावजूद उन्हंे टूटी पटरी न दिखाई देना उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है।