बालाजी सरकार कलयुग के राजा सबका करते है उद्धार: पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

पन्ना बालाजी सरकार कलयुग के राजा सबका करते है उद्धार: पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-18 09:51 GMT
बालाजी सरकार कलयुग के राजा सबका करते है उद्धार: पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री


डिजिटल डेस्क पन्ना। कथा व्यास बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने आज कल्दा मेंं वनवासी श्रीराम कथा संपन्न होने के उपरांत चौथे दिन लगाये गये दिव्य दरबार में कहा कि हनुमान जी की सेवा में लगे रहें। बालाजी सरकार ही कलयुग के राजा है वही लोगों का उद्धार करते है। उन्होंने कहा कि जो श्रीराम की भक्ति करते हैं उन पर कभी संकट भी आता है तो वह कभी उदास नहीं रह सकता। वनवासी श्रीराम कथा में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने आज चौथे दिन कल्दा श्यामगिरी पठार स्थित श्यामगिरी टिकुल पौड़ी, मेनहा, कुसमी आदि गांव पहँुचे। जहां वह आदिवासियो के घर पहँुचे तथा आदिवासियों को बताया कि शबरी माता अपकी कुलदेवी हैं।

 

इसलिए उनके वंशज के रूप में सभी आदिवासियों को शबरी माता की पूजा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को बचाने में आदिवासी समाज के पूर्वजों का योगदान है। आदिवासियों एवं वनवासियों ने वन के समय श्रीराम भगवान की सहायता की। सनातन धर्म ही सभी का धर्म है उन्होंने कहा कि कुछ लोग आदिवासी समाज के भोलेपन और गरीबी का फायदा उठाकर उन्हें भ्रमित करने का प्रयास करते हैं जिससे हमेशा सावधान रहें। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर द्वारा आदिवासी समाज के लोगों को श्रीराम चरित मानस ग्रन्थ भेंट किया गया तथा बच्चों को अच्छे संस्कार से जोडने का अनुरोध किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से नशा छोडने की अपील भी की।

Tags:    

Similar News