बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट : भाजपा ने लगातार छठवीं बार जीत हासिल की
बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट : भाजपा ने लगातार छठवीं बार जीत हासिल की
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने लगातार छठवीं बार विजय हासिल की है । लोकसभा चुनाव 2019 में बालाघाट सिवनी संसदीय सीट पर भाजपा को बड़े अंतर से जीत मिली है। ढाल सिंह बिसेन ने बीजेपी के लिये जीत का सिक्सर लगाया है, उन्होंने पीएम मोदी को खुद की जीत का श्रेय देते हुए क्षेत्र की जनता का धन्यवाद किया है । सांसद बनने के बाद उन्होंने क्षेत्र के लिये अपनी प्राथमिकताएं बताई हैं। ढाल सिंह ने कहा है कि मोदीजी के नेतृत्व में राष्ट्रवाद को जीत मिली है । विपक्ष के सारे दांव-पेंच फेल हो गये हैं ।
बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र क्रमांक 15 का रिजल्ट ऐतिहासिक रहा। पहली बार भाजपा प्रत्याशी डॉ. ढालसिंह बिसेन ने मोदी की आंधी में रिकॉर्ड मतों से जीतने का इतिहास रचा है। अपनी जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी डॉ. ढालसिंह बिसेन ने कहा कि बालाघाट का विकास मेरी प्राथमिकता है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मिली जीत को राष्ट्रवाद, पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और जनता की जीत बताया। उन्होंने कहा कि बालाघाट से मेरा पारिवारिक रिश्ता है और इस जिले के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखी जायेगी।
पूर्वानुमान से भी ज्यादा प्रारंभिक आंकड़ो में मतगणना के 1366885 मतों की गणना में भाजपा प्रत्याशी डॉ. ढालसिंह बिसेन को 692859 मत मिले है। जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के प्रत्याशी मधु भगत को 452594 मत मिले है। जिनके बीच का अंतर लगभग 2 लाख 40 हजार 265 होता है, जितने मतो से भाजपा प्रत्याशी डॉ. ढालसिंह बिसेन ने जीत दर्ज कर एक नया इतिहास रचा है। अब तक के हुए चुनावों में इतने मतों के अंतर से जीत का यह पहला मामला है। जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आंधी और सुनामी बताया जा रहा है।
इस मामले में तीसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी कंकर मुंजारे रहे, जिन्होंने 84996 मत प्राप्त किये है। जबकि चौथे नंबर से भाजपा के बागी पूर्व सांसद बोधसिंह भगत रहे है, जिन्हें 47105 मत मिले है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी को छोड़कर सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है।
बालाघाट जिले की सभी 6 विधान सभा सीट पर हर जीत का अंतर यह रहा है ।
विधानसभा क्षेत्र मे बढ़त
108- बैहर मे कांग्रेस को 6273
109-लांजी मे भाजपा को 31590
110-परसवाड़ा मे भाजपा को 21853
111-बालाघाट मे भाजपा को 31048
112-वारासिवनी मे भाजपा को 25306
113-कटंगी मे भाजपा को 2878