यस बैंक घोटाले के आरोपी भाईयों का जमानत आवेदन खारिज

यस बैंक घोटाले के आरोपी भाईयों का जमानत आवेदन खारिज

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-08 14:06 GMT
यस बैंक घोटाले के आरोपी भाईयों का जमानत आवेदन खारिज

डिजिटल डेस्क,मुंबई। मुंबई की स्थानीय अदालत ने यस बैक के करोड़ो रुपए के कथित घोटाले के मामले में आरोपी व दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के प्रमोटर कपिल व धीरज वधावन के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया है। मैजिस्ट्रेट के सामने आरोपियों के वकील ने दावा किया था कि पूरा मामला बैंक ट्रांजक्सन व मनी ट्रेल पर आधारित है और मामले से जुड़े सारे दस्तावेज सीबीआई के पास मौजूद हैं। ऐसे में मेरे मुवक्किल को हिरासत में रखने का कोई औचित्य नहीं है।

मामले को लेकर सीबीआई की ओर से दायर किए गए आरोपपत्र में मेरे मुवक्किल को मिले कथित लाभ का जिक्र तक नहीं है। सीबीआई ने मेरे मुवक्किल पर आधारहीन आरोप लगाए हैं। जबकि सरकारी वकील ने आरोपियों के जमानत का विरोध किया। और कहा कि सीबीआई के पास आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत हैं। इसलिए आरोपियों को जमानत देना उचित नहीं होगा। सीबीआई ने यस बैंक के 3700 करोड़ रुपए के घोटाले को लेकर कपिल व धीरज वधावन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह पहला मौका नहीं है जब मामले से जुडे आरोपियों के जमानत आवेदन को खारिज किया गया है। इससे पहले भी कोर्ट ने इन्हें जमानत देने से इंकार किया था। 
 

Tags:    

Similar News