तहसील कार्यालय गुनौर में बाबूराज, भटक रहे लोग 

गुनौर तहसील कार्यालय गुनौर में बाबूराज, भटक रहे लोग 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-07 07:06 GMT
तहसील कार्यालय गुनौर में बाबूराज, भटक रहे लोग 

डिजिटल डेस्क,गुनौर नि.प्र.। गुनौर तहसील कार्यालय में वर्तमान समय में बाबूराज कायम है जिससे यहां पर पहुंचने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से अपने नामांतरण आदि छोटे-छोटे कार्यों के लिए पहुंचने वाले ग्रामीणों का आरोप है कि जब से तहसीलदार की यहां पर पदस्थापना हुई है वह अक्सर अपनी सीट से गायब रहते हैं। जिससे उनको बगैर कार्य के लौटना पडता है। इसके चलते तहसील क्षेत्र के ग्रामों से बार-बार आने के कारण उनके ऊपर आर्थिक बोझ पडता है तथा समय की बर्बादी होती है। जानकारी के अनुसार वहां पर पदस्थ बाबू व कम्प्यूटर ऑपरेटर का बोलबाला है। साहब मिले या न मिले लेकिन इनको अपना काम बताना जरूरी है। एक तरफ प्रदेश शासन गरीबों को सुलभ व्यवस्था प्रदान करने की बात करती है लेकिन वहीं दूसरी तरफ तहसील कार्यालय गुनौर में अंधेरगर्दी का आलम छाया हुआ है। ऐसी स्थिति में वहां पर पहुंचने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। स्थानीय लोगों ने कलेक्टर से अपेक्षा की है कि गुनौर में पदस्थ तहसीलदार को निर्देश प्रसारित करें कि वह नियमित रूप से तहसील में बैठकर वहां पर आने वाले लोगों की फरियाद सुनकर उनका निराकरण करें ताकि बेवजह नागरिकों को परेशान न होना पडे। 

Tags:    

Similar News