बाबा का ढाबा के 'Baba' ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट, ढाबे पर ग्राहक ना आने पर रो पड़े थे
बाबा का ढाबा के 'Baba' ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट, ढाबे पर ग्राहक ना आने पर रो पड़े थे
डिजिटल डेस्क (भोपाल)। एक बार फिर बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है। इसी सोशल मीडिया ने बाबा की किस्मत बदल दी है। हालांकि, बीच में इन्होंने मदद करने वाले को ही बदनाम कर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा ने अपना नया रेस्टारेंट दिल्ली के मालवीय नगर में खोल लिया है। लॉकडाउन के दौरान यह सड़क पर एक छोटा सा ढाबा चलाते थे। दरअसल, लॉकडाउन हटने के बाद ग्राहक न आने से परेशान होकर इस ढाबे के मालिक कांता प्रसाद (Kanta Prasad) यानी बाबा (Baba) रो पड़े थे और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। इसके बाद लाखों ने लोगों ने इनके बैंक एकाउंट में पैसे भेजने शुरू कर दिए। अब इन्हीं पैसों से बाबा ने नया रेस्टोरेंट खोल लिया है।
बाबा कांता प्रसाद के नए रेस्टोरेंट में फर्नीचर से लेकर हेल्पिंग स्टाफ तक का इंतजाम है। बाबा ने इस रेस्टोरेंट में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं। इस नए रेस्टोरेंट में एक अलग काउंटर भी है, जहां कांता प्रसाद शान से बैठेंगे। खाना बनाने के साथ-साथ वो ही हिसाब देखेंगे और उनके नए रेस्टोरेंट में किचन भी काफी बड़ा है, खाना तो बाबा ही बनाएंगे।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने 4 तस्वीरों को शेयर किया है। एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि बाबा कांता प्रसाद काउंटर पर बैठे हैं, दूसरी तस्वीर में रेस्टोरेंट के इंटीरियर को दिखाया गया है। तीसरी तस्वीर में किचन को दिखाया गया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बहुत खुश हूं, भगवान ने हमें आशीर्वाद दिया है। मैं लोगों को उनकी मदद के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और मैं उनसे अपने रेस्टोरेंट का दौरा करने की अपील करता हूं। हम यहां भारतीय और चीनी व्यंजन परोसेंगे।"
Baba Ka Dhaba images