एवीएफओ 15 नवम्बर तक शत-प्रतिशत डाटा एन्ट्री करवाएं, नहीं तो होगी कार्यवाही - कलेक्टर श्री शर्मा लक्ष्य के विरूद्ध शून्य उपलब्धि होने पर 6 एवीएफओ को कारण बताओ नोटिस जारी!
डाटा एन्ट्री एवीएफओ 15 नवम्बर तक शत-प्रतिशत डाटा एन्ट्री करवाएं, नहीं तो होगी कार्यवाही - कलेक्टर श्री शर्मा लक्ष्य के विरूद्ध शून्य उपलब्धि होने पर 6 एवीएफओ को कारण बताओ नोटिस जारी!
डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने बुधवार को पशुपालन विभाग की बैठक लेकर योजनाओं की क्रियान्वयन एवं लक्ष्यपूर्ति की समीक्षा की गई। इस दौरान राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा में आईएनएपीएच पोर्टल पर गर्भ परीक्षण की प्रविष्टि कम होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए शून्य एवं कम प्रविष्टि करने वाले 6 एवीएफओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया। कलेक्टर ने कहा कि डाटा एन्ट्री का कार्य तीव्र गति से किया जाए। जहां सुविधा नहीं है वे अपने कम्प्यूटर ऑपरेटर को ई-दक्ष केन्द्र पर भेजकर कार्य करवाएं।
उन्होंने सभी एवीएफओ को 15 नवम्बर तक शत-प्रतिशत डाटा एन्ट्री करवाने के निर्देश देते हुए लक्ष्य पूर्ति न करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजे जाने की चेतावनी दी। कलेक्टर ने बैठक में पशुपालन विभाग व बैंकर्स को निर्देश दिए कि जिले के अधिक से अधिक पशुपालकों को केसीसी तैयार कर वितरण करें। आवश्यकता अनुसार किसानों को डेयरी, पशुधन इत्यादि के लिए भी ऋण स्वीकृत करवाएं। उन्होंने उप संचालक पशुपालन को निर्देश दिए कि शासन की योजनाओं में अधिक से अधिक पशुपालको को लाभान्वित करें।
बैंकों से समन्वय कर डेयरी, पशुपालन के लिए ऋण वितरण करवाएं। बैठक में बताया गया कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना में जिले में 443 को केसीसी बैंक द्वारा जारी की है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पशुधन बीमा योजना की पशुपालकों को जानकारी देकर पशुओं का बीमा करवाएं। इसके लिए योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। सभी पशुओं की टैगिंग कर शत प्रतिशत टीकाकरण करवाये। पशु मित्र एवं गौसेवक को विभाग के काम से परिचित करवाये और गांव स्तर पर सूचना आदान-प्रदान के लिए एवं योजनाओं के प्रचार-प्रसार का कार्य करवाये।
गौ शालाओ के सुचारु संचालन के लिए उन्हें दायित्व सौपे। उन्होंने निर्देश दिए कि हितग्राहियों से पशुप्रदाय की शेष राशि जमा करवाई जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गौ-अभ्यारण्य सालरिया में निर्मित गौ-कास्ट की खरीदी के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करें। बैठक में पुनर्गठित राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना, एनएडीसी प्रोग्राम आदि की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में उप संचालक एसव्ही कोसरवाल, एलडीएम सरदार सिंह कटारा, एवीएफओ व पशुपालन विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।