सडक र्दुघटना में पलटा ऑटो, तीन दिन बाद मिला युवक का शव
सलेहा सडक र्दुघटना में पलटा ऑटो, तीन दिन बाद मिला युवक का शव
डिजिटल डेस्क सलेहा नि.प्र.। सलेहा थाना अंतर्गत २७ जनवरी को रात्रि में अज्ञात वाहन द्वारा ऑटो चालक को ठोकर मारकर दुर्घटनाग्रस्त किया गया था। जिसकी जानकारी परिजनों द्वारा दिनांक २८ जनवरी को पुलिस थाना सलेहा में आकर दी गई थी कि छोटू उर्फ सुरदीप पारधी पिता अगरवार पारधी उम्र २० वर्ष निवासी कचनारी थाना गैसाबाद जिला दमोह हाल निवास कटन थाना सलेहा ने बताया कि मेरा बेटा सुबह ऑटो लेकर चौमुखनाथ मेले के लिए सवारी लेने गया था लेकिन वह शाम तक घर वापिस नहीं आया। जिसकी सूचना दिनांक २७ जनवरी की रात्रि को मिली कि भिटारी मोड के समीप ऑटो पलटा पडा है। जब वहां जाकर देखा तो घटना स्थल पर ऑटो पलटा हुआ पडा था। जहां पर छोटू उर्फ सुरदीप का कोई पता नहीं चला। वहां घटनास्थल पर मोबाइल पडा हुआ था जिसकी सूचना दिनांक २८ जनवरी २०२३ को पुलिस को देने पर थाना सलेहा द्वारा गुम इंसान कायम कर विवेचना की जा रही थी लेकिन दिनांक ३१ जनवरी २०२३ को रात्रि में सूचना मिली कि सुरखी ताल हार में छोटू उर्फ सुरदीप का शव पडा हुआ है। जिसके मुंह पर हल्की चोट के निशान दिखाई दे रहे थे और घटना स्थल के चारों तरफ उसके द्वारा हांथ से खरोंचने के निशान जमीन पर बने हुए थे। जिस पर पुलिस द्वारा शव को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए मर्ग कायम किया गया और दिनांक ३१ जनवरी २०२३ को चिकित्सकों के पैनल द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि सुरदीप का शव जिस स्थान पर ऑटो पलटा वहां से करीब चार से पांच किमी की दूरी पर आखिर कैसे पहुंचा। वहीं घटना स्थल पर जमीन खरोंचने के निशान है जिससे ऐसा प्रतीत होता कि यह मामला संदिग्ध है और यह सडक र्दुघटना नहीं बल्कि मौत की वजह कोई दूसरी है। घटना स्थल पर एसडीओपी गुनौर पीयूष मिश्रा, थाना प्रभारी सलेहा अभिषेक पाण्डेय सहित पुलिस बल द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर जांच कार्यवाही की जा रही है।