डीजे वाले बाबू ने नहीं बजाया मन पसंद गाना, तो युवकों ने चाकू और डंडों से पीटा
डीजे वाले बाबू ने नहीं बजाया मन पसंद गाना, तो युवकों ने चाकू और डंडों से पीटा
डिजिटल डेस्क,कटनी। एक शादी समारोह में डीजे वाले बाबू से जब युवकों ने मनपंसद गाना बजाने कहा, तो उसने इंकार कर दिया, फिर क्या था युवकों ने डीजे बजाने वाले युवक पर चाकू और डंडों से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित युवक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले को दर्ज किया है। घटना के दौरान मौके पर हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह है पूरा मामला
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मनपसंद गाना नहीं बजाने पर अज्ञात आरोपियों ने ने डीजे बजाने वाले युवक व उसके साथियों पर चाकू और डंडे से हमला कर दिया। पीड़ितों की शिकायत पर माधवनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। जानकारी अनुसार मंगलनगर में शाक्या परिवार में शादी समारोह आयोजित था। शादी समारोह में डीजे बज रहा था, इसी दौरान चार अज्ञात पहुंचे और मनपसंद गाना बजाने की जिद शुरू कर दी और। डीजे में काम करने वाले युवकों ने उनकी पसंद का गाना बजाने से मना किया तो आरोपियों ने विवाद प्रारंभ कर दिया। कहासुनी से उपजा विवाद आगे बढ़ा तो आरोपियों ने चाकू व डंडे से हमला कर दिया।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
एक आरोपी ने संदीप शाक्या पिता खेमराज शाक्या (40) के पेट में चाकू से वार कर दिया और उसके तीन साथियों पर लाठी, बेल्ट मारना शुरू कर दिया। विवाद होते ही बवाल मच गया। चाकू लगने से घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया और माधवनगर पुलिस को सूचना दी गई। संदीप शाक्या को गंभीर चोटें आईं जबकि तीन को मामूली चोटें आने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया। माधवनगर थाने में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 324, 307, 506, 34 के तहत अपराध कायम किया है।