आशा वर्कर्स ने जिप के सामने किया प्रदर्शन

निकाला मोर्चा आशा वर्कर्स ने जिप के सामने किया प्रदर्शन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-30 08:53 GMT
आशा वर्कर्स ने जिप के सामने किया प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। आशा स्वयंसेविका व गट प्रवर्तकों ने सोमवार को विविध मांगों को लेकर शहर के आजाद बगीचा परिसर से जिला परिषद पर मोर्चा निकाला। मोर्चा में जिले से बड़ी संख्या में आशा वर्कर तथा गट प्रवर्तक उपस्थित थे। बताया गया कि पिछले अप्रैल माह से आशा व गट प्रवर्तकों को नियमित बढ़ाया गया मुआवजा अब तक नहीं दिया गया। कुछ जगह पर जनवरी से मुआवजा बकाया है। केंद्र सरकार का कोविड भत्ता मार्च 2022 तक मंजूर होने के बावजूद शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की आशाओं को नहीं दिया गया। तहसील के कई स्वास्थ्य सेविकाओं का मानधन नहीं मिला।

 कुष्ठरोग, क्षयरोग, हत्तीरोग सर्वे का मानधन नहीं दिया गया। इसके बावजूद हर घर दस्तक मुहिम आशाओं ने चलाई।  गटप्रवर्तक ने इसकी रिपोर्ट दी। फिर से यह मुहिम शुरू की गई। इस मुहिम में आशा वर्कर काम करें ऐसा उल्लेख नहीं रहते हुए उनसे बिना मुआवजा कार्य करने पर दबाव बनाया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा कोरोना प्रोत्साहन भत्ता अप्रैल माह से बंद किया है,जिससे कोरोना कार्य की सख्ती  आशा वर्करों पर न करें। मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी सर्वे का बकाया मानधन दिया जाए। प्रत्येक माह की वेतन रसीद दी जाए। राज्य सरकार द्वारा दिए जानेवाले मानधन में किसी प्रकार की कटौती न करें।  स्वास्थ्य संचालक द्वारा कार्य में अनदेखी करने वाले आशा वर्कर को काम से निकालने का आदेश निकाला है, उसे शीघ्र रद्द किया जाए। इसी के साथ अन्य मांगों को लेकर आयटक के माध्यम से मोर्चा निकाला गया।  
 

Tags:    

Similar News