Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना का कहर, अरविंद केजरीवाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना का कहर, अरविंद केजरीवाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-18 16:44 GMT
Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना का कहर, अरविंद केजरीवाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे कंट्रोल करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। केजरीवाल सरकार ने सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए  भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को निमंत्रण भेजा है। सर्वदलीय बैठक कल गुरुवार सुबह 11 बजे दिल्ली सचिवालय में होगी। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने ने ऐलान किया था कि हर रोज एक लाख टेस्ट किया जाएगा।

बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिल्ली के सभी 11 जिलों के डीएम, एडीएम, एसडीएम, स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं। मास्क न पहनने वालों, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन और कोरोना रोकथाम संबंधी नियमों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ अभी तक दिल्ली पुलिस की मदद से 45 करोड़ रुपये का जुर्माना किया जा चुका है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोनावायरस के 6,396 नए केस सामने आए और 99 लोगों की मौत हो गई। बीते 24 घंटे में 49,031 टेस्ट किए गए और 4,421 रिकवरी हुई। देश की राजधानी दिल्ली में अभी कुल कोरोना केस की संख्या 4 लाख 95 हजार 598 है, जिसमें 42 हजार से अधिक एक्टिव केस है।

Tags:    

Similar News