देवेन्द्रनगर की बसों में यात्रियों से की जाती है मनमानी वसूली
देवेन्द्रनगर देवेन्द्रनगर की बसों में यात्रियों से की जाती है मनमानी वसूली
डिजिटल डेस्क देवेन्द्रनगर नि.प्र.। देवेन्द्रनगर से निकलने वाली यात्री बसों में बस परिचालकों की मनमानी के चलते यात्री लुटने को मजबूर हैं क्योंकि बसों में न तो किराया सूची चस्पा है और न ही नियमानुसार दिव्यांगों, महिलाओं को निर्धारित सीट दी जाती है। आसपास के क्षेत्रों से स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को भी किराए में रियायत नहीं दी जा रही है। वहीं चालक, परिचालक व क्लीनर द्वारा ड्रेस भी नहीं लगाई जाती है जोकि यातायात एवं परिवहन विभाग के नियमों की खुली धज्जियां उडा रहे हैं। जब यात्रियों द्वारा बस परिचालक से किराया ज्यादा लेने के संबध में पूंछा जाता है तो वह उनके साथ वाद-विवाद पर उतारू हो जते हैं और कहते हैं कि आपको सफर करना हो करो वरना बस से नीचे उतर जाओ। वहीं इन सबके बीच संबधित यातायात एवं परिवहन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी उदासीन रवैया अपना रहे हैं और उनके द्वारा यात्रियों की सुध नहीं ली जा रही है। जिससे आमजन, विद्यार्थी व प्रतिदिन बसों में सफर करने वाले लोग खासे परेशान हैं। लोगों ने संबधित विभाग से चैकिंग कर सख्त कार्यवाही की मांग की है।
यह हैं यात्री किराया के नियम
मध्य प्रदेश में 20 अप्रैल 2021 को 25 प्रतिशत किराया बढ़ोतरी के साथ गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसमें पहले 5 किलोमीटर के 7 रुपए एवं उसके बाद प्रति किलोमीटर 1 रुपए 25 पैसे के हिसाब से किराया तय किया गया है लेकिन जिले की यात्री बसों में इससे उलट डेढ़ गुना किराया वसूला जा रहा है। यात्री बस में 25 किलोमीटर की यात्रा करने वाले से भी 40 से 50 रुपए किराया वसूला जा रहा है।