जनपद पंचायत छिन्दवाडा में प्रशिक्षण प्रबंधन के लिये सहायक नोडल अधिकारी व सहयोगी अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति
छिन्दवाड़ा जनपद पंचायत छिन्दवाडा में प्रशिक्षण प्रबंधन के लिये सहायक नोडल अधिकारी व सहयोगी अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति
डिजिटल डेस्क,छिन्दवाड़ा। जिले की जनपद पंचायत छिन्दवाडा के रिटर्निग ऑफिसर (पंचायत) एवं तहसीलदार श्री अजय भूषण शुक्ला द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के सफल संचालन के लिये जिले की जनपद पंचायत छिन्दवाडा में प्रशिक्षण प्रबंधन कार्य को समयावधि में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सहायक रिटर्निग ऑफिसर (पंचायत) एवं नायब तहसीलदार श्री विक्रम ठाकुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के साथ ही 8 अन्य सहयोगी अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है ।
नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ ही रिटर्निग ऑफिसर (पंचायत) द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार समयावधि में कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। रिटर्निग ऑफिसर (पंचायत) श्री शुक्ला ने बताया कि जनपद पंचायत छिन्दवाडा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री आई.एम.भीमनवार, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय श्री अवधूत काले, प्राचार्य शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्री भारत सोनी, विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री असरफ अली, हायर सेकेन्डरी स्कूल पिपरिया वीरसा के माध्यमिक शिक्षक श्री यंशवत डेहरिया, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड-2 श्री अनिल कुडोपा, सहायक ग्रेड-3 श्री ऋषी कमलेश और तहसील कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 श्री रीतेश तिवारी को सहयोगी अधिकारी/कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रबंधन के अंतर्गत प्रशिक्षण के लिये स्थल का निर्धारण करने, नोडल अधिकारी मतदान दल से समन्वय स्थापित कर मतदान दलों के प्रशिक्षण आदेश जारी कर वितरण कराने, प्रशिक्षण के लिये नोडल अधिकारी ई.व्ही.एम.से समन्वय स्थापित कर मशीनों की व्यव्स्था सुनिश्चित करने व मशीनों का हैंडस ऑन प्रशिक्षण की व्यवस्था करने, प्रशिक्षण सामग्री व प्रशिक्षण के लिये आवश्यक प्रोजेक्टर/एल.ई.डी.की व्यवस्था सुनिश्चित करने, प्रशिक्षण के लिये मास्टर ट्रेनरों को सूचना जारी कराने, प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित होने वाले समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति/अनुपस्थिति का लेखा संधारित करने, प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूध्द कार्यवाही के प्रस्ताव प्रस्तुत करने, प्रशिक्षण के दौरान पेयजल व बैठक व्यवस्था के लिये आयुक्त नगर पालिक निगम को पत्र जारी करने, मतदान दलों व मतगणना दलों का प्रशिक्षण आयोजित करने और प्रशिक्षण प्रबंधन से संबंधित अन्य सभी कार्यो का दायित्व सौंपा गया है।