कोविड के लिये कलेक्टर ने 850 अतिरिक्त पलंगो का किया प्रबंध

कोविड के लिये कलेक्टर ने 850 अतिरिक्त पलंगो का किया प्रबंध

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-16 11:07 GMT
कोविड के लिये कलेक्टर ने 850 अतिरिक्त पलंगो का किया प्रबंध

मुरैना जिले में लगातार कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बड़ रही है। बढ़ती हुई संख्या को कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने ट्रायवल, पिछड़ा वर्ग, एस.एन.सी.यू. छात्रावासों में अतिरिक्त 850 बैडो का प्रबंध बुधवार को किया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के अभी तक ज्ञानोदय, पॉलीटेक्निक कॉलोज, नवीन जिला चिकित्सालय भवन सहित 800 पलंग के प्रबंध किये गये थे किन्तु लगातार कोविड मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुये कलेक्टर ने तत्काल 850 पलंगों का प्रबंध किया है। जिसमें उन्होंने महाराजपुर के समीप नवीन भवन ज्ञानोदय छात्रावास, गर्ल्स हॉस्टल और वॉयस हॉस्टल में 180-180, शासकीय पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रावास एबी रोड़ मुरैना पर 100 पलंग, शासकीय महाविद्यालय बालक छात्रावास एबी रोड़ पर 40 पलंग, शासकीय कन्या उच्चतर छात्रावास गल्ला मंडी मुरैना में 50 पलंग, बालिका छात्रावास मुडि़याखेरा में 100 पलंग, आदर्श कन्या छात्रावास गणेशपुरा में 80 पलंग, शासकीय संभागीय सीनियर कन्या छात्रावास गणेशपुरा में 40 पलंग और प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास गणेशपुरा में 60 पलंगों का प्रबंध करने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। भ्रमण के समय कलेक्टर ने उक्त सभी छात्रावासों में पलंग और गद्दे की व्यवस्था करने के निर्देश जिला संयोजक श्री मुकेश पालीवाल को दिये। उन्होंने कहा कि छात्रावासों में प्रकाश, पुताई, पेयजल टंकी, शौचालयों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। भ्रमण के समय आयुक्त नगर निगम श्री अमरसत्य गुप्ता, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री मुकेश पालीवाल, जिला शिक्षाधिकारी श्री सुभाष शर्मा, डीपीसी श्री बीएस इन्दोरिया सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News